MS Excel एक बहुत ही महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है, जो प्रत्येक वर्किंग प्रोफेशनल को आनी चाहिए। एक छोटे से व्यवसाय से लेकर मल्टी-नेशनल कम्पनीज तक Microsoft Excel बहुत उपयोगी है। आज के ब्लॉग में हम एमएस एक्सल के कुछ बेसिक फॉर्मूले सीखेंगे।
Table of Contents
MS Excel में टोटल कैसे करें ?
इस पोस्ट में हम सीखेंगे Microsoft Excel में sum कैसे किया जाता है ?
सबसे पहले जिस Cell में टोटल करना हो, वहाँ कर्सर को ले जाएं।
अब नीचे Snapshot के अनुसार फार्मूला लिखें। उदाहरण में हमें कॉपी, बुक, पेंसिल और कवर की रेट्स का टोटल करना है, तो हम कर्सर से सभी Cells को एक के बाद एक सेलेक्ट करेंगे और प्रत्येक सेल को सेलेक्ट करने के बाद + का चिन्ह लगते जायेंगे।
Cell की वैल्यू को सेलेक्ट करने के लिए कर्सर को उस Cell पर ले जाएं और कंट्रोल key प्रेस करते हुए माउस से लेफ्ट क्लिक करें।
सभी वैल्यूज को Snapshot के अनुसार फार्मूला के साथ सेलेक्ट करने के बाद Enter Key प्रेस कर दें।
Microsoft Excel में माइनस कैसे करें?
इस पोस्ट में हम सीखेंगे Excel में माइनस कैसे किया जाता है ?
सबसे पहले जिस Cell में माइनस करना हो, वहाँ कर्सर को ले जाएं।
अब नीचे snapshot के अनुसार फार्मूला लिखें। उदाहरण में हमें टोटल सैलरी में से टोटल सेविंग्स को माइनस करना हैं। फार्मूला शुरू करने से पहले = का चिन्ह लगाएं। अब जिस वैल्यू में से माइनस करना है, उसे सेलेक्ट करें। इसके बाद माइनस का चिन्ह लगायें और जिस वैल्यू को घटाना हैं, उसे सेलेक्ट करें।
Cell की वैल्यू को सेलेक्ट करने के लिए कर्सर को उस Cell पर ले जाएं और कंट्रोल key प्रेस करते हुए माउस से लेफ्ट क्लिक करें।
सभी वैल्यूज को Snapshot के अनुसार फार्मूला के साथ सेलेक्ट करने के बाद Enter Key प्रेस कर दें।
Microsoft Excel में Average एवरेज का फार्मूला कैसे लगायें ?
इस पोस्ट में हम सीखेंगे Excel में Average कैसे किया जाता है ?
सबसे पहले जिस Cell में Average करना हो, वहाँ कर्सर को ले जाएं।
अब नीचे snapshot के अनुसार फार्मूला लिखें। उदाहरण में हमें राम, सुरेश, पवन और महेश की Age का Average करना हैं। फार्मूला शुरू करने से पहले = का चिन्ह लगाएं और average लिख कर ब्रैकेट स्टॉर्ट करें । अब जिन वैल्यूज का एवरेज निकलना है, उन्हें सेलेक्ट करें। Cell की वैल्यू को सेलेक्ट करने के लिए कर्सर को उस Cell पर ले जाएं और कंट्रोल key प्रेस करते हुए माउस से लेफ्ट क्लिक करें। ब्रैकेट बंद करें।
सभी वैल्यूज को Snapshot के अनुसार फार्मूला के साथ सेलेक्ट करने के बाद Enter Key प्रेस कर दें।
MS Excel में multiply कैसे करते हैं?
इस पोस्ट में हम सीखेंगे Excel में multiply कैसे किया जाता है ?
सबसे पहले जिस Cell में multiply करना हो, वहाँ कर्सर को ले जाएं।
अब नीचे snapshot के अनुसार फार्मूला लिखें. उदाहरण में हमें नोटबुक की price और नोटबुक की संख्या को multiply करना है। फार्मूला शुरू करने से पहले = का चिन्ह लगाएं। अब पहली वैल्यू को सेलेक्ट करें, फिर * का चिन्ह लगायें। ये चिन्ह multiply करने के काम आता है। अब उस वैल्यू को सेलेक्ट करें, जिससे multiply करना है।
Cell की वैल्यू को सेलेक्ट करने के लिए कर्सर को उस Cell पर ले जाएं और कंट्रोल key प्रेस करते हुए माउस से लेफ्ट क्लिक करें।
सभी वैल्यूज को Snapshot के अनुसार फार्मूला के साथ सेलेक्ट करने के बाद Enter Key प्रेस कर दें।
Microsoft Excel में भाग (Divide) कैसे करते हैं ?
इस पोस्ट में हम सीखेंगे Excel में Divide कैसे किया जाता है ?
सबसे पहले जिस Cell में Divide करना हो, वहाँ कर्सर को ले जाएं।
अब नीचे snapshot के अनुसार फार्मूला लिखें। उदाहरण में हमें नोटबुक की टोटल सेल्स को नोटबुक की सँख्या से Divide करना है। फार्मूला शुरू करने से पहले = का चिन्ह लगाएं। अब पहली वैल्यू को सेलेक्ट करें, फिर / का चिन्ह लगायें। ये चिन्ह Divide करने के काम आता है। अब उस वैल्यू को सेलेक्ट करें, जिससे Divide करना है।
Cell की वैल्यू को सेलेक्ट करने के लिए कर्सर को उस Cell पर ले जाएं और कंट्रोल key प्रेस करते हुए माउस से लेफ्ट क्लिक करें।
सभी वैल्यूज को Snapshot के अनुसार फार्मूला के साथ सेलेक्ट करने के बाद Enter Key प्रेस कर दें।
- मितेश नागर
(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं तकनीकी विशेषज्ञ हैं। इनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।)
यह भी पढ़ें:
कैसे बनाएं अपनी वेबसाइट को फेमस?