आपदा प्रबंधन – Career in Disaster Management

आपदा प्रबंधन में बनाए करिअर- Disaster Management Jobs

आपदा प्रबंधन को अब पूरी दुनिया में नये नजरिए से देखा जा रहा है. अब पहले प्राकृतिक और मानव जनित घटनाओं को भगवान की मर्जी मानकर स्वीकार करने की जगह उनके प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है ताकि इससे होने वाले जान—माल के नुकसान को सीमित किया जा सके.

भारत में Disaster Management का बाजार यूरोप की तुलना में एकदम नया है। यह अपने शैशव काल मे है। ​जून 2016 में भारत के इतिहास का पहली आपदा प्रबंधन योजना भारत सरकार द्वारा जारी की गई है। इससे पहले तक देश के पास आपदाओं से निपटने के लिए कोई केन्द्रिय योजना का प्रारूप नहीं था।

9 जुलाई 2019 को भारत और दक्षिण कोरिया के बीच 11 एमओयू हुए जिसमें से आईसीटी और टेलीकम्यूनिकेशन का एक एमओयू Disaster Management में कम्यूनिकेशन तकनीक के उपयोग को लेकर भी था. भारत डिजास्टर मैनेजमेंट के अपने पूर्व अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए गंभीरता से काम कर रहा है। इस काम को पूरा करने के लिए भारत को बड़ी संख्या में विशेषज्ञों की जरूरत होगी, जिसे पूरा करने के लिए कई संस्थान कोर्सेज करवा रहे हैं।

क्या करते हैं आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ

आपदाओं को दो श्रेणियों में बांटा गया है। प्रकृतिजनित आपदाएं और मानव ​जनित आपदाएं। दोनों तरह के आपदाओं के लिए अलग तरह की विशेषज्ञता की जरूरत होती है।

प्रकृति जनित आपदाओं में बाढ़, भूकम्प, सूखा, सुनामी और भूस्खलन जैसी घटनाओं को शामिल किया जाता है जबकि मानव जनित ज्यादातर आपदाएं इंडस्ट्रीज से संबंधित होती है, जिनमें आग लगना, रसायनिक रिसाव और वेस्ट मैनेजमेंट प्रमुख हैं।

Disaster Management Specialist अपनी विशेज्ञता से आपदा के प्रभाव को नियंत्रित करने, उनकी पूर्व चेतावनी जारी करने और आपदा के दौरान कार्य योजना बनाने का काम प्रमुखता से करते हैं।

कहां काम करते है Disaster Management Specialist

देश के विभिन्न इंडस्ट्रीयल जोन्स के साथ ही इन Disaster Management विशेषज्ञों को रसायन, नागरिक उड्डयन, रेलवे, सड़क परिवहन, पर्यावरण और वन, स्वास्थ्य और परमाणु ऊर्जा से संबंधित क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलता है।

निम्न संस्थानों में रोजगार के अवसर मिलते हैं।

  • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम), नई दिल्ली।
  • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली।
  • आईआईपीए, नई दिल्ली।
  • भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली।
  • आपदा प्रबंधन केंद्र, एचसीएमआरआईपीए, जयपुर।
  • हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (एचआईपीए), गुड़गांव।
  • अम्बेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ ​पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, चंडीगढ़।
  • श्री कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, रांची।
  • जीबी पंत इंस्टीट्यूट, नैनीताल, उत्तराखंड।
  • आपदा प्रबंधन केंद्र, भोपाल।
  • इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट (आईसीएआर), नई दिल्ली।
  • इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली और राज्य इकाइयां।
  • राज्य राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्रालय / विभाग।
  • राज्य सरकार के लोक प्रशासन संस्थान।
  • राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर, अंतरिक्ष विभाग,हैदराबाद।
  • अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, अहमदाबाद।
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग, देहरादून।
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई।
  • आपदा निवारण और प्रबंधन अध्ययन के लिए फैलोशिप प्रदान करने वाले संगठन।

कैसे बन सकते हैं आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ?

Disaster Management में किए जाने वाले कोर्सेज और ट्रेनिंग प्रोगाम्स का दायरा बहुत विस्तृत है। इस क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ डिजास्टर मैनेजमेंट में दो दिन से लेकर आईआईटी रूड़की में पीएचडी तक की जा सकती है।

कक्षा 12 के बाद सर्टिफिकेट या बैचलर कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है। एडमिशन साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स सभी स्ट्रीम के विद्यार्थी ले सकते हैं। आगे की पढ़ाई के लिए विज्ञान संकाय या फिर आपदा प्रबंधन के स्नातक उच्च पाठ्यक्रम यानि स्नातकोतर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कहां से कर सकते हैं कोर्स? Disaster Management Courses

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (www.ignou.ac.in)
Disaster Management में प्रमाणपत्र
आपदा प्रबंधन में पीजी डीप्लोमा

सिक्किम मणिपाल स्वास्थ्य, चिकित्सा और तकनीकी विज्ञान विश्वविद्यालय, गंगटोक (www.smu.ac.in)
एमएससी डिजास्टर मिटिगेशन (दूरस्थ शिक्षा)

भारतीय प्रौद्योगिकी और पर्यावरण संस्थान, नई दिल्ली (www.ecology.edu)
एमएससी डिजास्टर मिटिगेशन (दूरस्थ शिक्षा)

अन्नामलाई विश्वविद्यालय, अन्नामलाई नगर, तमिलनाडु (www.annamalaiuniversity.ac.in)
Disaster Management में एमए (दूरस्थ शिक्षा)

पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़(www.pu.ac.in)
Disaster Management में एमए

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा (www.vmou.ac.in)
Disaster Management में पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली (www.ipu.co.in)
एमबीए (आपदा प्रबंधन)

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम), नई दिल्ली (www.nidm.gov.in)
विभिन्न कोर्सेज के साथ ही आनलाइन कोर्सेज भी चलाता है।

मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई (www.uom.ac.in)
Disaster Management में पीजी डिप्लोमा

ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी, कोहिमा, नागालैंड
Disaster Management में बीए
Disaster Management में एमए
Disaster Management में एम.फिल

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (www.iitr.ac.in)
Disaster Management में पीजी डिप्लोमा

त्रिपुरा विश्वविद्यालय (www.tripurauniversity.in)
आपदा प्रबंधन में एमए

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग, देहरादून (www.iirs-nrsc.gov.in)
जीओ हैजार्ड्स में में प्रमाणपत्र
जीओ हैजार्ड्स में पीजी डिप्लोमा
जीओ हैजार्ड्स में एमएससी

सेंटर फॉर सिविल डिफेन्स कॉलेज, नागपुर
फायर इंजीनियरिंग और सुरक्षा में डिग्री / पीजी डिप्लोमा

पर्यावरण संरक्षण प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद
विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

डिजास्टर मिटिगेशन इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद
आपदा प्रबंधन में विभिन्न अनुसंधान और प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाता है।

सेंटर फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट, पुणे
अनुसंधान और प्रशिक्षण कार्यक्रम

यह भी पढ़ें:

साइबर फोरेंसिक विज्ञान में करिअर

हॉस्पिटल मैनेजमेंट में करिअर

कृषि विज्ञान में करिअर

आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स में करिअर

Leave a Reply