Gandhi Jayanti Speech in hindi- गांधी जयंती पर भाषण

speech on gandhi jayanti for school in hindi

प्यारे साथियों,

गांधी जयन्ती बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. आज के दिन ही भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था.

महात्मा गांधी ने अहिंसा का जो पाठ पढ़ाया, आज पूरी दुनिया उसके महत्व को समझ रही है. महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धान्त से प्रभावित होकर दुनिया के सबसे बड़े संगठन संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है.

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात राज्य के पोरबंदर जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम करमचंद गांधी और माता का नाम पुतली बाई था.

गांधी जयंती gandhi jayanti speech in hindi 2019

महात्मा गांधी के पिता राजकोट राजदरबार में दिवान थे और मां एक कुशल गृहिणी थी. महात्मा गांधी का मूल नाम मोहनदास रखा गया. उन पर अपनी माता का बहुत प्रभाव था.

सच बोलने और ब्रह्मचर्य के प्रति आस्था उन्हें अपनी मां से ही मिली थी. उनकी माता बहुत धार्मिक और सिद्धान्तवादी महिला थी.

महात्मा गांधी ने जब अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर ली तो वकालत की पढ़ाई के लिये उन्हें दक्षिण ​अफ्रिका भेज दिया गया.

दक्षिण अफ्रिका में ही एक ट्रेन यात्रा के दौरान रंगभेद की नीति के कारण उन्हें ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया. यहीं से मोहनदास के महात्मा गांधी बनने की सफर की शुरूआत हुई.

mahatma gandhi speech in hindi language

उन्होंने दक्षिण अफ्रिका में रहते हुये रंगभेद की नीति का घोर विरोध अहिंसात्मक तरीके से किया और इसे सत्याग्रह का नाम दिया.

सत्याग्रह आंदोलन की उनकी नीति रंग लाई और वहां रह रहे भारतीयों को वहां की सरकार ने इस नीति से मुक्त कर दिया.

दक्षिण अफ्रिका में सफल आंदोलन के बाद जब गांधी भारत लौटे तो उन्होंने यहां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ले ली.

कुछ समय बाद उन्होंने पूर देश का भ्रमण किया और बिहार के चंपारन में नील किसानों को हक दिलवाने के लिये आंदोलन किया. यह आंदोलन सफल रहा और सरकार को नील किसानों की बात माननी पड़ी.

mahatma gandhi speech in hindi pdf

महात्मा गांधी जल्दी ही भारतीय जनमानस में लोकप्रिय हो गये और भारत की आजादी की लड़ाई का काम उन्होंने अपने हाथ में ले लिया.

उन्होंने अंग्रेजी दासता से भारत को मुक्त करवाने के लिये असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन चलाया. महात्मा गांधी के प्रयासों से ही भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ.

30 जनवरी, 1948 को नाथुराम गोडसे नाम के व्यक्ति ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी.

महात्मा गांधी का देहांत जरूर हो गया लेकिन उनके विचार आज भी मशाल बनकर हमारा पथ प्रदर्शन कर रहे हैं.

motivational speech on gandhi jayanti in hindi

महात्मा गांधी ने अपने अहिंसा और सत्य के प्रयोगों से पूरी दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाया.

उन्होंने अपनी सादगीपूर्ण जीवनशैली से एक उदाहरण स्थापित किया कि साधारण हो जाना, महान बनने की पहली शर्त है.

अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था कि आने वाली पीढ़ियों को इस पर यकीन नहीं होगा कि धरती पर ऐसा भी हाड़-मांस का बना कोई आदमी कभी रहा होगा।

गांधी जयंती mahatma gandhi bhashan

महात्मा गांधी के विचारों का ही प्रताप था कि भारत आजादी के बाद एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बना और वह आज तरक्की के नये आयाम स्थापित कर रहा है.

यह समय की जरूरत है कि देश महात्मा गांधी के आदर्शो और उनके दिखाये रास्ते पर आगे बढ़े. आज पूरी दुनिया में भारत को सम्मान की निगाहों से देखा जाता है तो इसका श्रेय महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धान्त को ही जाता है.

गांधी जयंती gandhiji speech hindi

आइये! आज गांधी जयंती के अवसर पर हम शपथ लें कि हम सब महात्मा गांधी के रामराज्य के स्वप्न को साकार करने के लिये हरसंभव प्रयास करेंगे.

जय हिंद—जय भारत

यह भी पढ़ें:

गौतम बुद्ध की कहानियां

नेपोलियन हिल के प्रेरक विचार

स्वामी विवेकानंद के प्रेरक वचन

जीवन बदलने वाले महापुरूषों के विचार

Leave a Reply