राजस्थान रॉयल्स: First Winner of IPL Tournament

राजस्थान रॉयल्स : पहली आईपीएल विजेता टीम

राजस्थान रॉयल्स टी-20 फॉर्मेट T-20 Format Cricket की सबसे पुरानी टीमों में से है. इसकी शुरूआत आईपीएल IPL की स्थापना के साथ ही 2008 में हुई थी पहली आईपीएल ट्रॉफी भी 2008 में राजस्थान रॉयल्स Rajasthan Royals ने ही चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन विकेट से हराकर जीती थी. इस वक्त राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान आस्ट्रेलिया के शेन वार्न थे. राजस्थान रॉयल्स 2013 के चैम्पियंस लीग टी-20 में फाइनल तक पहुंची और उपविजेता रही. इस वक्त टीम के कप्तान राहुल द्रविड थे.

राजस्थान रॉयल्स की स्थापना – Foundation of RR

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सितम्बर 2007 में 20-20 क्रिकेट फॉर्मेट के टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League की स्थापना की घोषणा की. जनवरी 2008 में बीसीसीआई ने 8 शहरों की टी-20 टीमों की फ्रेंचाइजी नीलाम की. जयपुर शहर की फ्रेंचाइजी उस वक्त इमर्मिंग मीडिया को 67 मिलियन डॉलर में बेची गयी थी.

राजस्थान रॉयल्स और मैच फिक्सिंग – Match Fixing and Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स टी-20 टीम मैच फिक्सिंग के कारण विवादों में भी आयी। 14 जुलाई 2015 को सुप्रीम कोर्ट के लोढा पैनल की जांच Investigation of Lodha Panel के बाद मैच फिक्सिंग के लिए राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को दो साल के लिए निलम्बित कर दिया गया था. इसी कारण दोनों टीमें 2016 और 2017 के आईपीएल टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पायी थीं.

राजस्थान रॉयल्स का इतिहास – History of Rajasthan Royals

टी-20 क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स ने देश-विदेश में कई टी-20 टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया है. वर्ष 2008 में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वार्न की कप्तानी में आईपीएल की पहली ट्रॉफी पर कब्जा किया.

टीम के प्रदर्शन में 2009 में गिरावट आई और टीम 13 अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गयी, मगर 2009 मे राजस्थान रॉयल्स ने ब्रिटिश एशियन कप जीता. वर्ष 2010 के आईपीएल टूर्नामेंट में काफी मशक्कत के बावजूद राजस्थान रॉयल्स सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पायी। इस वर्ष में टीम 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर चली गयी.

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2011 में छठे स्थान, 2012 में सातवें स्थान और 2013 में तीसरे स्थान पर रही. 2014 में भी टीम लीग मैंचों से आगे नहीं बढ़ पायी. मैच फिक्सिंग के आरोपों में लोढ़ा कमेटी की जांच के बाद 2016 और 2017 में निलम्बित रहने के बाद राजस्थान रॉयल्स 2018 में आईपीएल में वापसी कर रही है.

राजस्थान रॉयल्स थीम सॉन्ग और शुभंकर – Anthem and Mascot of RR

राजस्थान रॉयल्स का थीम सॉन्ग शुरू से ही ‘हल्ला बोल’ रहा है. वर्ष 2018 के आईपीएल टूर्नामेंट से पहले टीम ने अपने थीम सॉन्ग को नए रूप में लॉन्च किया है. इस टीम का नया थीम सॉन्ग ‘फिर हल्ला बोल’ है. इसे जयपुर में स्टार स्पोट्र्स के एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया. टीम का शुभंकर एक शेर है जिसका नाम मूछू सिंह Moochu Singh है.

राजस्थान रॉयल्स के बारे में तथ्य – Facts about RR

o पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम

o पहली टीम जिसका कप्तान और कोच विदेशी रहा

o एक से अधिक होमग्राउंड वाली पहली टीम

o टीम के वर्तमान कोच जुबिन भरूचा हैं

राजस्थान रॉयल्स के मालिक – Owner of Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स रॉयल मल्टिस्पोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम है। इसके को-आनर मनोज बड़ाले हैं। राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन रणजीत बड़ठाकुर हैं। 

राजस्थान रॉयल्स के  घरेलु मैदान – Home Grounds of Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स का होमग्राउंड राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम है। इसका सैकंडरी होम ग्राउंड अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल स्टेडियम है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी- Players of Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स की टीम में 22 क्रिकेटर हैं जिसमें से 7 विदेषी खिलाड़ी हैं। टीम के कप्तान अजिंक्या रहाणे और जोस बटलर विकेट कीपर हैं। बॉल टेम्परिंग के कारण विवादों में आए स्टीव स्मिथ को हटाकर राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्या रहाणे को अपना कप्तान नियुक्त किया।

बैट्समैन
अंकित शर्माबाॅलर, आल राउंडर
अनुरीत सिंहबाॅलर
जोफ्रा आर्चरबैट्समैन
स्टुअर्ट बिन्नीआल राउंडर
आर्यमान बिड़लाबैट्समैन
जोस बटलर (विकेट कीपर)बैट्समैन
दशमंथा चमीराबैट्समैन
प्रशांत चौपड़ाबैट्समैन
श्रेयस गोपालआल राउंडर
कृष्णप्पा गौतमबैट्समैन
धवल कुलकर्णीबैट्समैन
बेन लाफलीनबाॅलर
महिपाल लोमरोड़आल राउंडर
सुधेशन मिधुनबैट्समैन
संजू सैमसनबैट्समैन
जतिन सक्सेनाबैट्समैन
डी’आर्की शाॅर्ट्सआल राउंडर
बेन स्टोक्सबैट्समैन
राहुल त्रिपाठीबैट्समैन
जयदेव उनदकटबाॅलर
जहीर खानबैट्समैन

 

यह भी पढ़ें:

राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल-2018 में मैच- Rajasthan Royals Matches of IPL-2018

दिनांक

समय

राजस्थान रॉयल्स v/s सनराइजर्स हैदराबाद9 अप्रैल8 PM
राजस्थान रॉयल्स v/s देहली डेयरडेविल्स11 अप्रैल8 PM
राजस्थान रॉयल्स v/s रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर15 अप्रैल4 PM
राजस्थान रॉयल्स v/s कोलकाता नाइट राइडर्स18 अप्रैल8 PM
राजस्थान रॉयल्स v/s चेन्नई सुपरकिंग्स20 अप्रैल8 PM
राजस्थान रॉयल्स v/s मुम्बई इंडियंस22 अप्रैल8 PM
राजस्थान रॉयल्स v/s सनराइजर्स हैदराबाद29 अप्रैल4 PM
राजस्थान रॉयल्स v/s देहली डेयरडेविल्स2 मई8 PM
राजस्थान रॉयल्स v/s किंग्स XI पंजाब6 मई8 PM
राजस्थान रॉयल्स v/s किंग्स XI पंजाब8 मई8 PM
राजस्थान रॉयल्स v/s चेन्नई सुपर किंग्स11 मई8 PM
राजस्थान रॉयल्स v/s मुम्बई इंडियंस13 मई8 PM
राजस्थान रॉयल्स v/s कोलकाता नाइटराइडर्स15 मई8 PM
राजस्थान रॉयल्स v/s रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर19 मई4 PM

यह भी पढ़ें:

Leave a Reply