दिल्ली डेयरडेविल्स Delhi Daredevils in IPL 2018 in Hindi

दिल्ली डेयरडेविल्स Delhi Daredevils

दिल्ली डेयरडेविल्स Delhi Daredevils (डीडी DD) एक फ्रैंचाइज़ क्रिकेट टीम है. इस टीम ने अब तक हुई आईपीएल IPL के सभी 10 संस्करणों में भाग लिया है. इस टीम के मालिक जीएमआर समूह और जेएसडब्ल्यू ग्रुप है.

टीम का घरेलू मैदान दिल्ली का फिरोजशाह कोटला स्टेडियम है, इसके अलावा 2013 में छत्तीसगढ़ सरकार के निमंत्रण पर आईपीएल 2013 में दो मैचों की मेजबानी करने के बाद दिल्ली के साथ ही इस टीम का रायपुर स्टेडियम दूसरा घरेलू पिच है. टीम आईपीएल के दौरान गहरे नीला और लाल रंग की जर्सी पहनेगी.

आईपीएल सीजन 11 में टीम की कप्तानी भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर करगे. इसे पहले गंभीर कोलकाता नाईट रोडर्स के भी कप्तान रहे. इनके नेतृत्व में टीम 2 बार आईपीएल विजेता रही है.

गौतम गंभीर के दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान बनने के बाद क्रिकेट लवर्स में खासा उत्साह है. अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल का एक भी फाइनल मैच तक नहीं पहुंच पाई है. 

क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2012 में,डेयरडेविल्स स्कूल कप नामक एक अद्भुत पहल की शुरुआत हुई थी. साल 2017 में जीएमआर समूह ने डेयरडेविल्स स्कूल कप 2017  का आयोजन भी किया था. इस टूर्नामेंट में दिल्ली एनसीआर के 40 स्कूल ने लीग में  51 मैचों में खेल थे.

दिल्ली डेयरडेविल्स 2018  की पूरी टीम 

गौतम गंभीर कप्तान Gautam Gambhir, Captain.  
बल्लेबाज – जेसन रॉय Jason Roy, पृथ्वी शॉ Prithvi Shaw, श्रेयस अय्यर Shreyas Iyer, मांजोत कालरा Manjot Kalra, कॉलिन मुनरो Colin Munro. 
विकेटकीपर – ऋषभ पंत Rishabh Pant, नमन ओझा Naman Ojha. 
ऑल राउंडर्स –  क्रिस मॉरिस Chris Morris, ग्लेन मैक्सवेल Glenn Maxwell, विजय शंकर Vijay Shankar, डैनियल क्रिश्चियन Daniel Christian, गुरकीरत सिंह Gurkeerat Singh, जयंत यादव Jayant Yadav.
तेज गेंदबाजों – कागीसो रबादा Kagiso Rabada, मोहम्मद शमी Mohammed Shami, ट्रेंट बोल्ट Trent Boult, अभे खान A.  Khan, हर्षल पटेल Harshal Patel, सयन घोष Sayan Ghosh.  
स्पिनर – अमित मिश्रा Amit Mishra, शाहबाज नदीम Shahbaz Nadeem, राहुल तेवतीया Rahul Tevatiya , अभिषेक शर्मा Abhishek Sharma, संदीप लामिचने Sandeep Lamichhane.
प्रमुख कोच – रिकी पोंटिंग, बॉलिंग कोच  जेम्स होप्स,  सहायक कोच  प्रवीण अमरे, श्रीधरन श्रीराम, फील्डिंग कोच – सुभाषदीप घोष, फिजियो पॉल क्लोज, फिटनेस कोच  रजनीकांत शिवज्ञानम.

साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स का पहला मैच

आईपीएल सीजन 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स का पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब,के साथ आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में शामे 4 बजे से होगा. 

आईपीएल IPL सीजन 11, IPL में  इन टीम के साथ होगा दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला.

►  8 – अप्रैल, दिल्ली डेयरडेविल्स VS किंग्स इलेवन पंजाब, आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली, 4 बजे.

►  11- अप्रैल, दिल्ली डेयरडेविल्स VS राजस्थान रॉयल्स, सवाई मान सिंह स्टेडियम,जयपुर, रात 8 बजे.  

►  14 अप्रैल, दिल्ली डेयरडेविल्स VS मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, शामे 4 बजे. 

►  16 अप्रैल, दिल्ली डेयरडेविल्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डन, कोलकाता,राते 8 बजे.

►  21 अप्रैल,दिल्ली डेयरडेविल्स VS रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु,एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु,राते 8 बजे.

► 23 अप्रैल, दिल्ली डेयरडेविल्स VS किंग्स इलेवन पंजाब,होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर,राते 8 बजे.

► 27 अप्रैल, दिल्ली डेयरडेविल्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स,फिरोजशाह कोटला, दिल्ली राते 8 बजे.

► 30 अप्रैल दिल्ली डेयरडेविल्स VS चेन्नई सुपरकिंग्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई,राते 8 बजे.

► 2 मई, दिल्ली डेयरडेविल्स Delhi Daredevils VS राजस्थान रॉयल्स, फिरोजशाह कोटला, दिल्ली,राते 8 बजे.

►  5 मई, दिल्ली डेयरडेविल्स Delhi Daredevils VS सनराइजर्स हैदराबाद,राजीव गांधी स्टेडिमय, हैदराबाद,राते 8 बजे.

►  10 मई, दिल्ली डेयरडेविल्स Delhi Daredevils VS सनराइजर्स, हैदराबाद, फिरोजशाह कोटला, दिल्ली, राते 8 बजे.

► 12 मई, दिल्ली डेयरडेविल्स Delhi Daredevils VS रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली, 8 बजे.

► 18 मई, दिल्ली डेयरडेविल्स VS चेन्नई सुपरकिंग्स, फिरोजशाह कोटला, दिल्ली, 8 बजे.

दिल्ली डेयरडेविल्स की आईपीएल में अब तक की सफलताएँ.

दिल्ली डेयरडेविल्स अब तक आईपीएल का एक भी ख़िताब नहीं जीत पायी है. टीम  2008 और 2009 में सेमीफाइनल में पहुंचा थी.

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों में कितने में ख़रीदा

पृथ्वी शॉ – 1.20 करोड़, अभिषेक शर्मा – 55 लाख, गौतम गंभीर – 2.80 करोड़, कॉलिन मुनरो – 1.90 करोड़, शाहबाज नदीम – 3.20 करोड़, मनोज कालरा – 20 लाख, जेसन रॉय – 1.50 करोड़, अमित मिश्रा – 4 करोड़, राहुल तेवतिया – 3 करोड़, ट्रेंट बोल्ट – 2.20 करोड़, जयंत यादव – 50 लाख, नमन ओझा – 1.40 करोड़, डेनियल क्रिश्चियन – 1.50 करोड़, गुरकीरत सिंह – 75 लाख, मोहम्मद शमी – 3 करोड़, हर्शल पटेल – 20 लाख, विजय शंकर – 3.20 करोड़, क्रिस मॉरिस – 11 करोड़, ऋषभ पंत – 5  लाख, संदीप लामिचाने – 20 लाख, कगिसो रबाडा – 4.20 करोड़, आवेश खान – 70 लाख, ग्लेन मैक्सवेल – 4. 5  करोड़, सयन घोष – 20 लाख, श्रेयस अय्यर – 7 करोड़.

कागिसो रबाडा नहीं खेल पायेगा आईपीएल के सीजन 11 में.  

दिल्ली डेयरडेविल्स Delhi Daredevils के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण आईपीएल के मौजूदा सत्र में नहीं खेल पाएंगे. पीठ दर्द की वजह से उन्हें तीन महीने तक खेल से बाहर रहना होगा.

मोहमद समी 

हाल के दिनों में विवादों में रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी आईपीएल मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स Delhi Daredevils का प्रतिनिधत्व करेंगे.  शामी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था.

गौतम गंभीर कप्तान दिल्ली डेयरडेविल्स

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम खिलाड़ी है. दिल्ली डेयरडेविल्स Delhi Daredevils ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 के लिए टीम की कप्तानी गौतम गंभीर को सौंपी है. दिल्ली की टीम ने गौतम गंभीर को 2.8 करोड़ रुपए में खरीदा है.गौतम गंभीर ने सात साल बाद दिल्ली टीम के कप्तान के तौर पर वापसी की है.

इससे पहले, उन्होंने 2010 में दिल्ली की कमान संभाली थी. इसके अलाव गौतम गंभीर 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स भी कप्तान रहे और इन्होने 2 बार टीम को आईपीएल चैम्पियन बनाया. 

गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ी आइपीएल-11 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए.गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स Delhi Daredevils की कप्तानी छोड़ दी है. गौतम गंभीर ने दो करोड़ 80 लाख रुपये का अपना वेतन नहीं लेने का फैसला भी किया है.

यह भी पढ़ें:

Leave a Reply