धनतेरस शुभकामना संदेश – 51 Dhanteras Wishes in Hindi

Dhanteras 2021 Wishes in Hindi – धनतेरस पर लोग अपनी हैसियत के अनुसार सोना, चांदी, पीतल आदि खरीदते हैं। सुख और समृद्धि का प्रतीक धनतेरस का त्यौहार दीपावली से दो दिन पूर्व देश में मनाया जाता है। धनतेरस के दिन लोग बाजार से घर के लिए नए सामान की खरीदारी करते हैं और एक दूसरे को धनतेरस की बधाई देते हैं।

धनतेरस को दीपावली उत्सव की शुरुआत माना जाता हैं। इस दिन लक्ष्मी माता की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है, कि इस दिन सोना चांदी और और नए सामान की खरीदारी शुभ होती है। अपने प्रियजनों को धनतेरस की शुभकामना मैसेज भेज कर आप इस ख़ुशी को दुगुना कर सकते हैं।

असुर पराजय, देवता विजय दिवस,
लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,
अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार,
सुख-समृधि-धन-वृद्धि-देव दिवस,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

खुशियों की सौगात हो,
मां लक्ष्मी का आगाज हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्यौहार हो।
हैप्पी धनतेरस !!

धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो प्रत्येक आस ।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

दीप जले तो रोशन आपका जहाँ हो,
पूरा आपका हर अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस आप बहुत धनवान हो।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार,
आपके जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करे स्वीकार।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सिर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो!
हैप्पी धनतेरस !!

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन,
कि आप चिल्लर को तरसे !!
धनतेरस की हार्दिक बधाई !!

धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए ख़ास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस।

ये धनतेरस ख़ुशी से निकले,
दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

दिल में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

धन धान्य भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक।
आओ मिल करें पूजन उनका, जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की शुभकामनायें!

आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले अपार।
शुभ धनतेरस

धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी ख़ुशियाँ लाया,
माँ लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
सदा रहे खुशियों की छाया !!
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
यह धनतेरस की शुभकामना है आज।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

हुआ दिवाली का भव्य शुभारम्भ,
नव वर्ष का सफल आरम्भ,
सभी ख़ुशी से गाये राग मल्हार,
ऐसा धनतेरस का त्यौहार,
धनतेरस 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं !!

दीप जले तो रोशन आपका जहां हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
धनतेरस की शुभकामनाएं !!

मेहनत कर्म करने वाले पर,
रहे लक्ष्मी जी की कृपा सदा,
लाखो खर्च करने के बाद भी,
पैसा बचता ही रहे सदा।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्यौहार हो।
धनतेरस 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

आप जीवन में हर ऊंचाई प्राप्त करो,
आप सदा अपनों के साथ रहो,
लक्ष्मी जी अपनी कृपा रखे आप पर,
और आप हमेशा खुशहाल रहो !
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

लक्ष्मी जी कृपा आप पर और
आपके समस्त परिवार पर बनी रहे
धनतेरस 2021 की हार्दिक बधाइयाँ !!

ये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती पर आपका राज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
हैप्पी धनतेरस !!

दीये जले, आपकी ज़िन्दगी खुशहाल हो,
पूरें हो सपने, आबाद आपका संसार हो,
माँ लक्ष्मी की कृपा इस तरह बरसे आप पर,
इस धनतेरस आप मालामाल हो!
हैप्पी धनतेरस !!

इस धनतेरस आपको,
धन मिले खूब सारा,
सम्पत्ति मिले हजार,
देने के लिए हाथ बड़े,
किसी से लेने की विकट समस्या ना आए,
आपको मेरे और मेरे परिवार की ओर से,
शुभ धनतेरस ।

मां लक्ष्मी आप सभी को,
धन- धान्य, ऐश्वर्य से परिपूर्ण करें !
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

माँ लक्ष्मी से एक प्रार्थना है,
धन बरसे या न बरसे,
पर कोई रोटी को ना तरसे,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्यौहार,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया ,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
और सदा आप पे रहे सुखो कि छाया ||
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

धनतेरस का त्यौहार जब आता हैं,
सबके घर में खुशियाँ लाता है,
गरीब हो या राजा इस दिन घर में,
कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है।

ये धनतेरस ख़ुशी से निकले,दिलो में खुशियाँ,
घर में सुख का वास हो, हीरे मोती से आपका
ताज हो, मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.

धनतेरस का ये पावन त्यौहार लाए ख़ुशियाँ जीवन मे अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी मनोकामना करें स्वीकार।
शुभ धनतेरस !!

महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहे,
श्री गणेश जी की कृपा बनी रहे,
और सुख समृद्धि का अंबार हो,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

माँ लक्ष्मी देने आशीर्वाद आयें,
सुख समृद्धि साथ अपने लायें,
खुशियाँ बस जाए जीवन में आपके,
और दुःख का कोई एहसास भी ना आये !

धनतेरस का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में लाये खुशियाँ अपार ,
हैप्पी धनतेरस !!

लक्ष्मी जी की कृपा आप पर और
आपके समस्त परिवार पर बनी रहे
धनतेरस की हार्दिक बधाइयाँ !!

धन आपके पास इतना हो,
कि कदमों में आपके जमाना हो,
आपके लिए इस धनतेरस मेरी यही है शुभकामना।
हैप्पी धनतेरस !!

ये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां,
घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती पर आपका राज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

लक्ष्मी आएगी इतनी, कि सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
हैप्पी धनतेरस !!

धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
सदा रहे सुखो की छाया।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

जीवन की हर ऊंचाई प्राप्त करो आप,
सदा अपनों के साथ रहो आप,
लक्ष्मी माँ अपनी कृपा रखे आप पर
और हमेशा खुशहाल रहो आप !
हैप्पी धनतेरस !!

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
हैप्पी धनतेरस !!

धनतेरस की है सबको बधाई,
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई,
प्रेम मोहब्बत से रहना सब,
क्‍योंकि धन के रूप में बरसता है रब !!

पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज है प्रार्थना आप के लिए यह खास,
धनतेरस के शुभ दिन पर पूरी हो हर आस,
हैप्पी धनतेरस !!

सदा रहे आपके ऊपर लक्ष्मी जी की परछाई,
हंसी खुसी से बीते हर पल पास न आये बुराई
आपको और आपके परिवार को धनतेरस की बधाई !!

दिवाली से एक दिन पहले,
करती है माँ लक्ष्मी धन की बर्षा,
यह दिन है बड़ा ही सुहाना बड़ा ही मस्त,
कहते हैं इस दिन को हम सब धनतेरस,
!! हैप्पी धनतेरस !!

लक्ष्मी गणेश का वास है,
खुशियां है उल्लास है,
धनतेरस पर धन की वर्षा,
यह दिन बड़ा ही ख़ास है।
हैप्पी धनतेरस !!

धनतेरस का यह पवित्र त्यौहार,
आपके जीवन में लाये खुशियां हज़ार,
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
हर मनोकामना हो आपकी स्वीकार।
धनतेरस की हार्दिक बधाई !

धनतेरस का त्यौहार है आया,
सबके लिए खुशियां है लाया,
ऐसे है हमारी मंगलकामना,
आपके लिए हर बार,
माँ लक्ष्मी और गणेश पधारे आपके द्वार।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।

रोशन धरती, जगमग है आकाश,
धनतेरस लाये आपके लिए खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी से प्रार्थना है आपके लिए ख़ास,
धनतेरस पर पूरी हो आपकी हर आस,
आपको और आपके परिवार को हैप्पी धनतेरस !

दीप जले और हर रौशनी आपके जीवन में उजाला लेकर आये !
धन धान की न हो कमी, माता लक्ष्मी की कृपा ऐसे ही बनी रहे !
!! धनतेरस की सुभकामनाएं !!

क्या आप जानते हैं-

रूप चौदस के लिए हिंदी में बधाई संदेश कहाँ ढूंढें ?

दीपावली पर हिंदी में बधाई संदेश कहाँ ढूंढे ?

दीपावली पर लक्ष्मी जी की पूजा कैसे की जाती है?

क्या है लक्ष्मी जी की व्रत कथा ?

क्या है लक्ष्मी जी की आरती ? 

 

Leave a Reply