Table of Contents
Biogrpahy of Comedian Kapil Sharam – कपिल शर्मा की जीवनी
kapil sharma family
कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रेल 1981 को पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ. उनके पिता जितेन्द्र कुमार पुंज पंजाब पुलिस में हेड काॅस्टेबल थे. उनकी मां जनक रानी एक गृहिणी हैं. कपिल शर्मा के एक भाई अशोक कुमार शर्मा पंजाब पुलिस में कार्यरत हैं और एक बहन पूजा पवन देवगन हैं. कपिल शर्मा ने अपनी पुरानी मित्र गिन्नी चतरथ से विवाह किया है.
कपिल शर्मा की शिक्षा अमृतसर के ही देव पब्लिक स्कूल और अमृसर स्थित काॅलेज से हुई. उनका रूझान पहले पहल संगीत की तरफ था और कपिल ने संगीत की दुनिया में ही अपने करिअर की राह बनाने की कोशिश की. उन्होंने कई सिंगिग रियलिटी शो में बतौर प्रतिभागी भाग भी लिया लेकिन उन्हे अपेक्षित सफलता नहीं मिली. हालांकि उनके गायन शैली और मधुर आवाज की प्रशंसा सब तरफ हुई.
इसी बीच कपिल छोट-मोटे काॅमेडी शो भी करते रहे जो पंजाब के टेलीविजन नेटवर्क पर प्रसारित हुए. इनसे कपिल को पंजाब में पहचान मिली लेकिन उस दौर में पंजाब में ढेरों काॅमेडियन्स छाए हुए थे और उनके बीच जगह बनाना बहुत ही मुश्किल काम था.
कपिल के किस्मत का सितारा 2007 में चमका जब ग्रेट इंडियन लाॅफ्टर शो का प्रसारण शुरू हुआ. ढेर सारे स्थापित काॅमेडियन्स के साथ ही नये काॅमेडियन्स को भी अपनी स्टैण्ड अप काॅमेडी का हुनर दिखाने के लिए मंच मिला. इस मंच पर कपिल शर्मा ने अपनी प्रतिभा से अपनी अलग पहचान बनाई. इन्होंने शो अपने नाम किया.
कपिल को पहचान मिल गई थी लेकिन तब तक हिंदी टेलीविजन पर काॅमेडी को लेकर कोई विशेष प्रयोग नहीं कर रहा था. इसी बीच सोनी टीवी ने ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो से इतर एक नये तरह का काॅमेडी ड्रामा काॅमेडी सरकस लेकर आई. ये दरअसल स्टैण्ड अप की बजाय एक काॅमेडी स्टेज शो काॅन्सेप्ट पर आधारित था. इस शो में कपिल ने अपनी ह्यूमर टाइमिंग के साथ-साथ अपने अभिनय का कमाल भी दर्शकों को दिखाया और शो सूपरहिट रहा.
उन्हांेने इस काॅमडी शो के छह संस्करणों को अपने नाम कर लिया. कपिल और काॅमेडी एक दूसरे के पर्याय बन गए. वह हर शो हिट होने लगा जिसमें कपिल शर्मा का परफाॅर्मेंस था. उन्हें अब एक काॅमेडियन के साथ ही शो होस्ट का काम भी मिलने लगा. उन्होंने झलक दिखला जा और उस्तादों के उस्ताद में शो होस्ट का काम किया और अपनी एक और प्रतिभा से दर्शको का दिल जीत लिया.
इसके अलावा उन्हें बड़े-बड़े अवाॅर्ड शो भी होस्ट करने का मौका मिला. कपिल अब काॅमेडी kapil comedy की दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुका था. कपिल ने अपनी इस प्रसिद्धि को भुनाने के लिए अपना शो शुरू करने का फैसला किया. एक नये काॅन्सेप्ट के साथ वे काॅमेडी नाइट विद कपिल शर्मा को अपने दर्शकों के सामने लेकर आए. यह शो भी हिट रहा और कपिल स्टार से सूपर स्टार बन गए. उनके शो में बड़े-बड़े स्टार अपने फिल्मों के प्रमोशन के लिए आने लगे. कपिल लार्जर दैन लाइफ का जीता-जागता उदाहरण बन गए.