Kings XI Punjab in IPL 2018 in HIndi – किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब Kings XI Punjab

किंग्स इलेवन पंजाब टीम आईपीएल IPL में पंजाब  फ्रैन्चाइज़ी की टीम हैं. इस टीम का घरेलू मैदान पीसीए स्टेडियम, मोहाली है. टीम को KXIP के नाम से भी पहचाना जाता है. टीम के साथ बड़े खिलाड़ियों के जुड़ाव के बाद भी ये टीम अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में सिर्फ एक बार पहुंच पाई हैं.
इस साल इस टीम की कप्तानी भारतीय क्रिकटर रविचंद्रन अश्विन करेंगे. इनसे पहले युवराज सिंह, वीरेन्द्र सहवाग और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर जॉर्ज बेली भी किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान रह चुके हैं.
टीम की मालिक हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री प्रीटी जिंटा Preity Zinta, करण पॉल, वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया और डाबर कम्पनी के मोहित बर्मन हैं. इस साल टीम आईपीएल मैचों के दौरान हलके सलेटी एवं लाल रंग की जर्सी में दिखाई देगी.

किंग्स इलेवन पंजाब के पास क्रिस गेल, युवराज सिंह, शॉन मार्श और कुमार संगकारा जैसे अनुभवी और रविचंद्रन अश्विन, डेविड मिलर और अक्षर पटेल जैसे युवा खिलाड़ी हैं. जिनके बूते ये टीम आईपीएल 11 की ट्रॉफी जितने का प्रयास करेगी. इस टीम को दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिलता है.

यह भी पढ़ें

आईपीएल टूर्नामेंट और चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल टूर्नामेंट और मुंबई इंडियंस

साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच
आईपीएल सीजन 11 का आगाज 7 अप्रैल से होगा. 8 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब अपना पहला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलेगी. ये मैच भारतीय समय अनुसार शाम 4 बजे से खेला जाएगा.

किंग्स XI पंजाब 2018  की पूरी टीम

युवराज सिंह Yuvraj Singh, मार्कस स्टोइनिस  Marcus Stoinis, मयंक अग्रवाल Mayank Agarwal, क्रिस गेल Chris Gayle , मुजीब जादरान Mujeeb Zadran, मंजूर डार Manzoor Dar, रविचंद्रन अश्विन R Ashwin captain, करुण नायर Karun Nair, केएल राहुल KL Rahul, आकाशदीप नाथ Akshdeep Nath, प्रदीप साहू Pradeep Sahu, एड्रू टाई AJ Tye, मनोज तिवारी Manoj Tiwary, डेविड मिलर David Miller, आरोन फिंच Aaron Finch , मयंक डागर Mayank Dagar , मोहित शर्मा Mohit Sharma, बरिंदर सरन Barinder Sran, बेन द्वारशियस Ben Dwarshuis, अक्षर पटेल Axar Patel और अंकित राजपूत Ankit Singh Rajpoot किंग्स XI पंजाब में खेलेंगे.
इस टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन और टीम कोच ब्रैड हॉग हैं.

आईपीएल मैच के दौरान प्रिटी जिंटा से हुई थी छेड़छाड़?

आईपीएल 2014 में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच हुआ था. उस मैच के बाद जून 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन और फिल्म एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा Preity Zinta ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट की शिकायत मरीन ड्राइव पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी.

उन्होंने आरोप लगाया था की 30 मई 2014 को चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच चल रहा था. उसी दौरान नेस ने उनके साथ खींचतान और गाली-गलौच की थी. कुछ दिनों पहले इस मामले में पुलिस ने नेस वाडिया के खिलाफ 500 पेज की चार्जशीट दायर की है.

आईपीएल IPL सीजन 11, IPL में  इन टीम के साथ होगा किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला

► 8 अप्रैल, किंग्स XI पंजाब vs दिल्ली डेयरडेविल्स, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली, शाम 4 बजे.
► 13 अप्रैल, किंग्स XI पंजाब vs रॉयल  चैलेंजर्स बैंगलोर, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, रात 8  बजे.
► 15 अप्रैल, किंग्स XI पंजाब Vs चेन्नई सुपर किंग्स, होलकर स्टेडियम, इंदौर रात 8  बजे.
► 19 अप्रैल, किंग्स XI पंजाब Vs सनराइजर्स हैदराबाद, होलकर स्टेडियम, इंदौर, रात 8  बजे.
► 21 अप्रैल,Vs किंग्स XI पंजाब  Vs कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डंस, कोलकाता, शाम 4 बजे.
► 23 अप्रैल, किंग्स XI पंजाब Vs दिल्ली डेयरडेविल्स, होलकर स्टेडियम, इंदौर रात 8  बजे.
► 26 अप्रैल, किंग्स XI पंजाब Vs  सनराइजर्स हैदराबाद,राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद, रात 8 बजे.
► 4 मई, किंग्स XI पंजाब vs मुंबई इंडियंस , PCA स्टेडियम, मोहाली, रात 8  बजे.
► 6 मई, किंग्स XI पंजाब vs राजस्थान रॉयल्स , PCA स्टेडियम, मोहाली रात 8  बजे
► 8 मई, किंग्स XI पंजाब vsराजस्थान रॉयल्स , सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर,रात 8 बजे.
► 12 मई, किंग्स XI पंजाब Vs कोलकाता नाइट राइडर्स, PCA स्टेडियम, मोहाली,शामे 4 बजे.
► 14 मई, किंग्स XI पंजाब Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, PCA स्टेडियम, मोहाली,रात 8  बजे.
► 16 मई, किंग्स XI पंजाब Vs मुंबई इंडियंस  ,वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, रात 8 बजे.
► 20मई, किंग्स XI पंजाब Vs चेन्नई सुपर किंग्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम,चेन्नई, रात 8 बजे.

किंग्स इलेवन पंजाब  फ्रैंचाइजी और बीसीसीआई विवाद

किंग्स इलेवन पंजाब  टीम की फ्रैंचाइजी का गठन 2008 में हुआ था, 2010 में, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने शेयर होल्डिंग और स्वामित्व के नियमों के उल्लंघन के आरोपों के कारण फ्रेंचाइजी के अनुबंध को समाप्त करने का निर्णय लिया था लेकिन फ्रैंचाइजी ने इस मामले को उच्च न्यायालय के समक्ष रखा जांच के दौरान न्यायालय को बीसीसीआई द्वारा गलत और दोषपूर्ण रिपोर्ट मिली. जिसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद किंग्स इलेवन पंजाब टीम की फ्रैंचाइजी को फिर से बहाल किया गया था.

किंग्स इलेवन पंजाब की आईपीएल में अब तक की सफलताएँ

टीम एक बार जॉर्ज बेली की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची थी. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने वो मैच जीत के ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया था. किंग्स इलेवन पंजाब को उपविजेता की ट्रॉफी से ही संतुष्टि करनी पड़ी थी.

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाये थे. किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पे 199 रन बनाये. किंग्स इलेवन पंजाब महज 3 विकेट से ये मैच हारने के कारण 2014 आईपीएल की उपविजेता रही.

इससे पहले आईपीएल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब  सेमीफाइनल तक पहुंची थी. लेकिन सेमीफाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से नौ विकेट से हारने के कारण फाइनल में नहीं पहुंच पाई.

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों में कितने में ख़रीदा

        युवराज सिंह – 2 करोड़, मार्कस स्टोइनिस – 6.20 करोड़, मयंक अग्रवाल – 1 करोड़, क्रिस गेल – 2 करोड़, मुजीब जादरान – 4 करोड़, मंजूर डार – 20 लाख, रविचंद्रन अश्विन – 7.60 करोड़,करुण नायर – 5.60 करोड़, केएल राहुल – 5.60 करोड़, आकाशदीप नाथ – 1 करोड़, प्रदीप साहू – 20 लाख, एड्रू टाई – 7.20 करोड़, मनोज तिवारी – 1 करोड़, डेविड मिलर – 3 करोड़, आरोन फिंच – 6.20 करोड़, मयंक डागर – 20 लाख, मोहित शर्मा 2.40 करोड़, बरिंदर सरन – 2.20 करोड़, बेन द्वारशियस – 1.40 करोड़, अक्षर पटेल – 12.50 करोड़, अंकित राजपूत – 3 करोड़.

रविचंद्रन अश्विन कप्तान किंग्स XI पंजाब

रविचंद्रन अश्विन इस साल आईपीएल में किंग्स XI पंजाब टीम की कप्तानी करंगे.  रविचंद्रन अश्विन अच्छे स्पिन गेंदबाजों में से एक है. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 300 से अधिक विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें:

Leave a Reply