दीपावली शुभकामना संदेश – 51 Diwali Wishes in Hindi

Diwali Wishes in Hindi – प्रति वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या को पूरी दुनिया में दीपावली का पर्व धूम धाम से मनाया जाता है। दीपावली के आने से पहले ही बाजार सजने लगते हैं, मिठाइयों की दूकान पर भीड़ लगने लगती है।

उमंगों और दीपों एक यह त्यौहार अन्धकार पर प्रकाश यानि बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। आज ही के दिन भगवान् राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे।

त्यौहार की ख़ुशी तब दुगुनी हो जाती है, जब हम इसे अपने प्रियजनों के साथ बांटते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हमारा प्रयास है कि आप खुशियां और शुभकामनाएं उन प्रियजनों के साथ भी बाँट सके, जो इस दीपावली आपके समीप नहीं आ सके।

दीपावली के हिंदी में लिखे मैसेज आप सोशल मीडिया और मोबाइल मैसेज सुविधा का उपयोग करते हुए अपने मित्रों और रिश्तेदारों तक भेज सकते हैं। दीपावली के हिंदी में लिखे 51 मैसेज इस प्रकार हैं –

धन धान्य से भर जाये घर, हो वैभव अपार,
खुशियो के दीपो से सज्जित, हो सारा संसार,
आंगन बिराजे लक्ष्मी, आओ करे सत्कार,
आंगन मे भर दे उजाला, यह दीपों और उमंगों से भरा त्यौहार,
दीपावली 2021 की शुभकामनायें !!

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से.
दीपावली 2021 की शुभकामनायें !!

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
दीपावली 2021की शुभकामनायें !!

हर घर में हो हमेशा
माँ लक्ष्मी का डेरा
हर शाम हो सुनहरी
और महक उठे हर सवेरा।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दीपावली आए तो दीपक जलाएं ,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।

दिवाली के दिए जग-मगाये आपके आंगन में,
सात रंग सजे इस साल आपके आंगन में ।
आया है ये त्यौहार खुशियां लेकर
हर ख़ुशी सजे इस साल आपके आंगन में।
दुआ हम करते हैं आप सलामत रहे,
हर दुआ सजे इस साल आपके आंगन में।

दिए जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस दिवाली पर आपके पास खुशियों का भंडार हो।

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई।
हैप्पी दिवाली !!

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपको खुशियों से भरी मिले,
दीपावली के पावन अवसर पर यही हैं हमारी शुभकामना !
हैप्पी दिवाली !!

जरा सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले,
हर गम को भुला देना दिवाली से पहले,
न सोचो किस किस ने दुःख दिया,
सबको माफ़ कर दो दीवाली के पहले !
हैप्पी दिवाली !!

हर घर में हो उजाला,
आए ना कोई रात काली,
हर घर मे मनाये खुशियां,
हर घर मे हो दिवाली !
हैप्पी दिवाली !!

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी,
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो !!
शुभ दिवाली !

दीपों का ये पावन त्यौहार,
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !
हैप्पी दिवाली !!

दीपक की रौशनी,
मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार,
धन-धान की बरसात,
हर दिन आपके लिए लाये,
दीपावली का त्यौहार !
शुभ दिवाली !

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ियां आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीपक आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!
शुभ दिवाली !

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दिवाली पर हमारी यही शुभकामना..!

ये रोशनी का पर्व है दीये तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
इस दिवाली बस खुशियों से मनाना !!
हैप्पी दिवाली !!

कुमकुम भरे कदमों के साथ,
आये लक्ष्मी जी आपके द्वार,
आपको मिले सुख सम्पति अपार,
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार !!
हैप्पी दिवाली

धन की वर्षा हो इतनी,
हर जगह आपका नाम हो।
यही शुभकामना है हमारी कि,
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो।
शुभ दिवाली !

मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं ,
आप उस से भी ऊपर जाएँ ,
दीपावली की शुभकामनायें

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता माता को राम जी हैं आये,
हर शहर यूं लगे, मानो अयोध्या हैं आये,
हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाये !
दिवाली की शुभकामनायें !!

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर।
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ.
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर।
हैप्पी दिवाली !!

इस दिवाली, आओ साथ चलें,
सुंदर शुरुआत, ताजा उम्मीदें,
उज्ज्वल दिन, नए सपने
और आपकी जिंदगी
सुखों से भर जाए
आपको दीपावली की शुभकामनाएं … !!

इस दिवाली पर यही कामना है, कि सफलता
आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
हैप्पी दिवाली !!

लक्ष्मी आएगी इतनी, कि सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज,
यही है कामना हमारी आप के लिए।
दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये
दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और
आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली!

दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की
दीवाली शुभ और मंगलमय हो ,
** शुभ दीवाली **

दीये की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।

हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली।
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली।

दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहे।
गिले सिकवे सारे, मन से निकलते रहे।
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये।
ये दीपो का त्योहार खुशी की उपहार ले आये।
हैप्पी दिवाली !!

जगमग जगमग दीप जले,
रोशन घर का हो हर कोना,
प्रकाश के जैसे उज्जवल तन हो,
जन जन स्वजन और निर्मल मनन हो।
रोशनी का आगाज़ जहां हो,
तुम वहां हो हम वहां हो,
दूर तक ना अन्धकार हो,
शुभकामनाये यही है हमारी
सतरंगी हर दिवाली हो !

दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते रहें।
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें।
शुभ दीपावली !!

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो, कांटो का सामना।
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे।
यही है इस दीपावली पर.
हमारी दिल से ‘शुभकामना’ !!
हैप्पी दिवाली !!

पूजा की थाली, रसोई में पकवान,
आँगन में दीपक, खुशियाँ मिले तमाम,
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान,
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान !!
शुभ दीपावली!

होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार,
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली,
हो जाओ तैयार..
आप सभी को हैप्पी दिवाली इन एडवांस !!

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें !
!! दिवाली की शुभकामनाएं !!

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना।
दीवाली 2021 की शुभकामनायें।

दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार।
हैप्पी दिवाली !!

दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचौंध हो,
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो,
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो,
जलाएंगे दिए, पटाके और मोमबत्तियां,
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां !!
हैप्पी दिवाली !!

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित
ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए
शुभ दिवाली !

दीयों का ये पावन त्यौहार,
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार,
शुभ दीपवाली !!

अंधकार हुआ दूर, रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मैसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है।
हैप्पी दिवाली !!

इस दिवाली में यही कामना है,
कि सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
हैप्पी दिवाली !!

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए। शुभ दीपावली !

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी,
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो।
दिवाली की शुभकामनाएं !!

दीये जलते जगमगाते रहें,
हम आपको, आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,
आप चंदा की तरह जगमगाते रहें,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!

दीपक की रौशनी, मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार, धन-धान की बरसात,
हर दिन आपके लिए लाये दिवाली का त्यौहार,
हैप्पी दिवाली !!

हर दम खुशियाँ रहे साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से,
आपको हैप्पी दिवाली !!

सुख समृद्धि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर।
हैप्पी दिवाली !!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है !!
दीपावली की शुभकामनायें !!

दुनिया भर कि याद में हमें न भुला देना,
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना,
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें,
याद में हमारी
दीवाली का एक दिया जला देना !!
”दीवाली की शुभकामनाएं “

पल पल सुनहरे फुल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना.

क्या आप जानते हैं-

दीपावली पर लक्ष्मी जी की पूजा कैसे की जाती है ?

क्या है लक्ष्मी जी की व्रत कथा ?

क्या है लक्ष्मी जी की आरती ? 

 

Leave a Reply