Good Morning Message गुड मोर्निंग मेसेज

Good Morning Whatsapp Staus

Good Morning Message भेजना सभी को पसंद है। हम सभी चाहते हैं कि हम अपने प्रियजनों के सुबह की शुरुआत किसी अच्छी बात से करें। हम यहां आपको ढेर सारे सारगर्भित मैसेज और कथन उपलब्ध करवा रहे हैं। जिन्हें आप Good morning whatsapp message, Good Morning SMS, facebook status के तौर पर भेज सकते हैं।

दीदार की तलब हो तो नज़रे जमाये रख.
क्यूँकि नक़ाब हो या नसीब सरकता जरुर है…

“स्वाभिमान” कभी मरता नहीं और
“अभिमान” ज्यादा चलता नहीं…

Good Morning Message गुड मोर्निंग मेसेज

बहुत गुरूर था छत को छत होने पर.
एक मंजिल और बनी और छत फर्श हो गयी…

Good Morning Message for Whatsapp

एक अर्धपूर्ण चुप्पी.
व्यर्थ के शब्दों से बेहतर होती है.

“गलती” करने के लिये कोई भी समय “सही” नहीं.
और “गलती” सुधारने के लियें कोई भी समय “बुरा” नहीं…

मुझमें और मेरी किस्मत में हर बार बस यही जंग रही है.
मै उसके फैसलों से तंग रहा और वो मेरे होंसलो से दंग रही…

ख़ामोशी के साथ मेहनत करें.आपकी सफलता अपनी
कहानी खुद ही सबको बताएगी …

छाता और दिमाग तभी काम करते है, जब वो खुले हो.
बंद होने पर दोनो बोझ लगते है…

जिंदगी को लेकर जितनी हमारी शिकायतें कम होती जाएंगी.
हमारी जिंदगी उतनी ही बहतर होती चली जाएगी…

Good Morning Message गुड मोर्निंग मेसेज

किसी भी युद्ध का महत्वपूर्ण हथियार है.
“भरोसा” और “धैर्य”…

“शक”
किसी भी रिश्ते को.जड़ से खत्म कर देता है…

मैं इतना काबिल तो नहीं कि कोई अपना समझे.
पर इतना यकीन है.कोई अफ़सोस ज़रूर करेगा
मुझे खो देने के बाद…

राख की कई परतों के नीचे तक देखा. पर अफ़सोस वो गुरुर, वो रूबाब, वो पद और वो रुतबा कहीं नज़र नहीं आया जो सारी उम्र ओढ़े बैठे थे…

चलकर देखा है अक्सर मैंने अपनी चाल से भी तेज.
पर वक्त और तकदीर से आगे कभी निकल ही न सका…

एक बार जब आप आशा का दामन थाम लेते हैं.
तो सब कुछ संभव हो जाता है…

“आंधिया” हसरत से अपना सिर पटकती रह गई.
बच गए वो पेड़ जिनमें हूनर था झुकने का…

“असफलता” ही हमारी काबिलियत
की सीमा तय करती है…

असंभव वो नहीं जो हो ही नहीं सकता.
असंभव तो बस वो है जो अब तक हुआ ही नहीं…

Good Morning Message गुड मोर्निंग मेसेज

स्नेह का धागा और संवाद की सुई.
उधड़ते “रिश्तो” की तुरपाई कर देती है…

कागज़ की कश्ती में सवार हैं हम.
फिर भी कल के लिए परेशान हैं हम…

समय के महत्व को समझने वाला इंसान
निश्चय ही अपना कार्य सिद्धि कर पाता है…

नींद भी क्या गजब की चीज है अगर आ जाए तो सब कुछ भुला देती है.
और ना आए तो सब कुछ याद दिला देती है…

“सत्य” परेशान होता है.
पराजित नहीं…

ख्वाब तो परिंदों के होते हैं आसमानों को छू जाने के.
इंसान तो बस गिरने और गिराने में ही लगा रहता है…

पुराने लोग भावुक थे,तब वो संबंध को संभालते थे.बाद मे लोग प्रॅक्टिकल हो गये तब वो संबंध का फायदा उठाने लग गए.अब तो लोग प्रोफेशनल हो गए  फायदा अगर है तो ही संबंध बनाते है…

यह भी पढ़ें:

कर्म पर सुविचार और कथन

महात्मा गांधी के सुविचार और कथन

गुरु पर सुविचार और कथन

मां पर शायरी और कथन

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सुंदर विचार

Leave a Reply