X
    Categories: Quotes

New Year 2023 के लिए हिंदी में शुभकामना संदेश – 51 New Year Wishes in Hindi

Happy new year wishes in hindi

New Year Wishes/New Year Message – नया वर्ष हमारे जीवन में नई उम्मीदें लेकर आता है। पिछले वर्ष की गई गलतियों से सीख ले और उन्हें नए वर्ष में ना दोहराये। इसी संकल्प के साथ नव वर्ष का स्वागत करते हुए अपने प्रियजनों को हिंदी में बधाई सन्देश भेजें।

New Year Wishes in hindi

मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना,
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।
हैप्पी न्यू ईयर।

बीते साल को भूल जाएँ,
आने वाले साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से,
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए,
हैप्पी न्यू ईयर।

हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में,
लेकर खुशियाँ विशेष।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

आये नया साल बन के उजाला,
खुले आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है ये आपका चाहने वाला।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

नए वर्ष की नई प्रभा में,
सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को जियो जीवन में।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

अब तो शाम-ओ-सहर,
मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं,
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में…
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में,
कि बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का, बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाए रखना।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस नए साल में, छोड़कर ये जहां कहीं दूर चले,
मोहब्बत से हमारी वहां कोई ना जले,
मैं दिल में बसा लूं तुझे अपने,
तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

सोच किसी अपने से बात करें,
अपने किसी को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की सुभकामनाएँ देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में,
यही है दोस्त अपनी तम्मना।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

ज़िन्दगी की एक ओर नयी रात नया साल है,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल हैं,
ए जान तेरी एक नजर का सवाल है,
करते है तेरा इंतजार हम आज भी,
देखो जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा,
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा,
देकर नवल प्रभात विश्व को,
हरो त्रस्त जगत का अंधियारा,
हर मन को दो तुम नई आशा,
बोलें लोग प्रेम की भाषा,
समझें जीवन की सच्चाई,
पाटें सब कटुता की खाई,
जन-जन में सद्भाव जगे,
घर-घर में फैले उजियारा !
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

गणेश हरे सब विघ्न आपके,
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ,
खुशियाँ आपके सदा कदम चूमे,
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!!
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।

हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा,
नए साल की शुभकामनाएं

देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।
हैप्पी न्यू ईयर।

नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।

हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती से |
दौलत मिले लक्ष्मी से, खुशियाँ मिले रब से |
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से |
नया साल मुबारक हो

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे ग़म,
नव वर्ष का हम सब करें वेलकम।

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए आसमान को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में ‘मधुमास नया।
नए वर्ष की शुभकामनाएं।

आप से जुड़े अनमोल रिश्ते का बस एहसास काफी है,
जिंदगी में बस आपका साथ काफी है,
इस नये साल में पूरी हो जाए आपकी सारी आशाएं,
दूर हो या पास बस आपका प्यार काफी है।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू ईयर।

नया साल आये बनके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
नया साल हो आपका खुशियों वाला।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

किसी को फूल मुबारक,
किसी को हार मुबारक,
मेरे प्रिय दोस्त तुम्हें,
नया साल मुबारक॥

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये नया साल मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

कुछ अपनों पराया तो कुछ परायों को अपना कर गया,
देखते ही देखते इस तरह एक और साल गुज़र गया।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस नये साल में खुशियों की बरसाते हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,
रंजिशें नफरत मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

बीत गया जो साल भूल जायें,
नए साल को हँस कर गले लगाए,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।
हैप्पी न्यू ईयर !!

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

दुआ करते है आपकी आँखों में,
न हो कभी आँसू , नज़रो से बेशक दूर रहो,
लेकिन दिल के रहो पास, हर मुकाम हासिल हो,
ऐसा आपका नया साल हो।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

अब के बार मिल के यूं नया मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

नव वर्ष में उड़ जाए बीते दुखों की धूल,
सुख समृधि आये और कष्ट जाएँ आप भूल,
यूँ लालिमा लिए उदय हो आपका नव वर्ष,
ज्यूँ सरगी का सूरज और पलाश के फूल।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

नए साल में खुशियों की फुहारें हों,
प्रेम और स्नेह से भरे दिन और सुकून की रातें हों,
रंज-ओ-गम और नफरतें मिट जाएं हमेशा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए,
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

नया साल, नया दिन,
नयी तमन्ना जीवन की,
चलो मिल बैठ तैयार करे,
खुशियाँ अपने आँगन की।

नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

नव वर्ष की हर्षित बेला पर,
खुशियां मिलें अपार,
यश, कीर्ति, सम्मान मिले,
और बढे सत्कार,
शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल,
शुभ-शुभ रहे विचार,
उत्साह.बढे चित चेतन में,
निर्मल रहे आचार,
सफलतायें नित नयी मिले,
बधाई बारम्बार,
मंगलमय हो काज आपके,
सुखी रहे परिवार,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे|
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन।
इन ही दुआओं के साथ आपको,
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है,
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

इन रिश्तों को यू ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का,
एक हिस्सा मेरा 2023 में भी बनाए रखना।

कुछ यादें कुछ सबक देकर गया ये गुजरता साल,
उनसे कुछ सबक लेकर चलें, ताकि रहे ना कोई मलाल,
हर बात नई हो नए साल में खुशियां हों बेशुमार,
नए साल पर अपनों पर इतना बरसाएं प्यार।
नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें:

घर पर बीपी नापने वाली मशीन का उपयोग कैसे करें?

कैसें कमायें पॉडकास्ट से पैसा?

कैसे लिखें प्रभावी हिंदी निबंध?

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आसान उपाय?

admin: