Guru Nanak Jayanti Wishes –19 नवंबर को पूरे देश में गुरुनानक जयंती धूम धाम से मनाई जाने वाला है। सिख समुदाय के लिए यह दिन बहुत ही ख़ास है। आज ही के दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक जी का जन्म हुआ था। हर साल दीपावली के 15 दिन के बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है।
Guru Nanak Jayanti Wishes in hindi
इस पर्व को गुरु पर्व, प्रकाश पर्व, गुरु पूरब (Gurpurab) भी कहा जाता है। इस दिन सिख समुदाय के लिए लोग गुरुद्वारे जाकर मत्था टेकते हैं, कीर्तन करते हैं और प्रभात फेरी निकालते हैं। गुरुद्वारों में लंगर का आयोजन भी किया जाता है।गुरुपूरब के पावन दिन आप अपने प्रियजनों को हिंदी में लिखे बधाई सन्देश मैसेज या वॉट्स अप द्वारा भेज कर उन तक अपनी शुभकामनाएं पंहुचा सकते हैं।
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,
सदा हमें राह दिखायेंगे,
वाहेगुरु के धन से,
सब बिगड़े काज बन जायेंगे।
गुरपुरब की शुभकामनाये !!
मन में सींचो हर हर नाम,
अंदर कीर्तन, हर गुन गान,
ऐसी प्रीत करो मन मेरे,
आठ पहर परब जानो नहरे,
कहो नानक जा का निर्मल भाग,
हर चरनी ता का मन लाग।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं !!
राज करेगा खालसा, आकई रहे न कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फ़तेह !!
आपको और आपके पूरे परिवार को
मेरी तरफ से गुरपुरब की ढेर सारी बधाई !!
किसी ने पूछा तेरा घर बार कितना है,
किसी ने पूछा तेरा कारोबार कितना है,
किसी ने पूछा तेरा परिवार कितना है,
कोई विरला ही पूछता है, तेरा गुरु नाल प्यार कितना है।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं !!
नानक नाम चर्दी कला,
तेरे भने सरबत दा भला,
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आँगन,
पूरब दी सुब नु लाख लाख बधाई।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं !!
नानक नित कहे विचार,
वारिया न जावा एक वार,
जो तू भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत मिरंकर,
गुरपुरब दी लाख लाख बधाई।
वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कमाना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में ख़ुशहाली।
नानक नीच कहे विचार,
वेरिया ना जाव एक वार,
जो टूड भावे सई भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार,
गुरपूर्ब् डी लाख लाख वाड़ाई।
दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए,
बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है।
गुरु नानक जयंती के शुभ दिन की खूब शुभकामनाएं !!
खालसा मेरा रूप है ख़ास,
खालसे में ही करूं निवास,
खालसा अकाल पुरख की फ़ौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा दे जन्म दिन दी सब को वधाई।
आशीर्वाद मिले आपको गुरु का,
जिंदगी बने आपकी निराली,
आप पर गुरु नानक की कृपा हो,
और हर घर में छाए खुशहाली
गुरु नानक जयंती की बधाई।
गुरु नानक तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको!!
हैप्पी गुरु नानक जयंती !!
वाहेगुरु जी का खालसा,
वाहेगुरु जी की फतह।।
आपको और आपके पूरे परिवार को
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं !!
खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो।
हैप्पी गुरपुरब!!
नानक-नानक मैं हरदम करूँ,
मेरे गुरु को ढूंढता मैं फिरू,
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद,
आँखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूँ।
हैप्पी गुरपुरब !!
गुरु नानक तुम हो प्राण पियारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको,
हैप्पी गुरपुरब !!
वाहे गुरु आशीष रहे सदा तेरी,
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी,
जब भी आये कोई मुश्किल,
तू ही दिखाए मुझको मंजिल,
हैप्पी गुरपुरब !!
नानक नाम जहाज है,
जो जपे वो उतरे पार,
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार,
वही तो है मेरा खेवनहार।
हैप्पी गुरपुरब
इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये,
गुरपुरब की हार्दिक बधाई।
सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखायेंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे,
गुरपुरब की हार्दिक शुभकामनाएं !
विश्व को शांति, सद्भाव, भाईचारे और सेवा का संदेश देने वाले,
सिख धर्म के संस्थापक, गुरु नानक देव जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं।
क्या आप जानते हैं-
क्या हैं गुरु नानक जी के अनमोल वचन ?
कौनसे हैं सिख धर्म के प्रमुख गुरूद्वारे और तख़्त ?