Table of Contents
नेपोलियन हिल के प्रेरक विचार Positive Quotes of Napoleon Hill
♣ सही वक्त के इंतजार में मत रुको क्योंकि सही वक्त कभी नहीं आएगा.
♣ सपने को पूरा करने का समय तय करो और उसे लक्ष्य बना लो.
♣ जो व्यक्ति संघर्ष से हार नहीं मानता उसकी सफलता के दरवाजे कभी बन्द नहीं होते.
♣ आप जहां भी होते हैं, वहां कोई न कोई अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहा होता है.
♣ अगर आप अच्छे काम नहीं कर सकते तो छोटे कामों को ही अच्छे तरीके से करें. hindi suvichar
यह भी पढ़ें:
Inspirational Quotes of Napoleon Hill
♣ बड़ी सफलता हमेशा बड़े बलिदान से हासिल होती है और इसमें स्वार्थ की कोई जगह नहीं होती.
♣ हर मंजिल तक पहुंचने की शुरुआत चाहत से होती है.
♣ धैर्य, निरंतरता और कड़ी मेहनत- ये तीन गुण ही सफलता का अचूक मंत्र हैं.
♣ सतत प्रयास और संघर्ष से ही आंतरिक शक्ति और व्यक्तित्व का विकास संभव है.
law of success by napoleon hill in hindi pdf
♣ कब बोलना है और कब खामोश रहना है, अगर समझ नहीं आ रहा है तो समझदारी इसी में है कि खामोश रहा जाए.
♣ अगर कोई आदमी अपनी तनख्वाह से अधिक काम करता है, तो वह दिन दूर नहीं जब उसे काम से अधिक तनख्वाह मिलने लगेगी.
♣ बीते हुए परसों का काम आने वाले परसों तक टालने की आदत ही लेट-लतीफी है.
♣ खदानों में से जितना सोना निकला है, उससे कहीं अधिक सोना इंसान के दिमाग से निकला है.
♣ सभी महान लोगों को सबसे बड़ी सफलता उनकी सबसे बड़ी विफलता के बाद ही मिली है.
sochiye aur amir baniye in hindi
♣ सोचिए और अमीर बनिए.
♣ अपने सपनों और सोच को जियो क्योंकि ये हमारी आत्मा में पलते हैं, ये ही तो हमारी सफलता के ब्लूप्रिंट हैं.
♣ अगर अपने मन को काबू में नहीं रखोगे, तो मन आपको काबू में कर लेगा.
♣ दूसरों की सफलता में सहयोगी बनो, इससे आपकी सफलता का मार्ग भी खुलेगा.
डर और कुछ नहीं है, बस मन का वहम है.
think and grow rich book in hindi pdf download
♣ हार मिलने पर उसे इस सच के साथ स्वीकार करो कि अपनी तैयारी पूरी नहीं थी और अच्छी योजना बनाकर पूरी तैयारी से जुट जाओ.
♣ सफलता की सीढ़ी के शीर्ष पर कोई भीड़ नहीं होती.
♣ एडिसन दस हजार बार विफल हुए तब जाकर उन्हें इलेक्ट्रिक बल्ब बनाने में सफलता मिली. अगर कुछ बार विफल हो भी जाओ, तो भी हिम्मत मत हारो.
♣ वास्तविक शिक्षा अपने आप से मिलती है, इसके लिए संघर्ष, कड़ी मेहनत और सोच-विचार की जरूरत होती है.
♣ मेहनत का पूरा फल तभी मिलता है, जब व्यक्ति हारने से इनकार कर देता है.
♣ आपको सफलता कोई और नहीं दिला सकता, इसके लिए आपको स्वयं ही प्रयास करने होंगे.
♣ अवसर हमेशा विपदाओं या शुरुआती विफलताओं में छुपे होते हैं.
♣ जैसे आंखों को देखने के लिए प्रकाश की जरूरत होती है, उसी तरह दिमाग को सोचने के लिए विचार की जरूरत होती है.
♣ वास्तविक खुशी प्रयास करने में है, हासिल करने में नहीं.
♣ अगर आप दूसरों में अच्छाई के बजाय बुराई देखेंगे तो आप न तो खुश रह सकेंगे और ना ही प्रसन्न.
♣ कोई भी समझदार व्यक्ति इससे आपका आकलन नहीं करेगा कि आपके दुश्मन आपके बारे में क्या कहते हैं.
♣ विफलता तो कुदरत का बनाया प्लान है क्योंकि वह आपको बड़ी जिम्मेदारियां देना चाहती है.
♣ सिर्फ इंसान के पास ही अपनी सोच को हकीकत में बदलने की ताकत होती है. सिर्फ इंसान ही सपने देख सकता है और उन्हें सच कर सकता है.
♣ जो लोग आपसे सहमत नहीं है, अगर आपमें उनकी बात शांति से सुनने का सामर्थ्य नहीं तो न तो आप सफल हो सकते हैं और न ही खुश रह सकते हैं.
♣ मोटी पगार और थोड़ी जिम्मेदारी, ऐसा तो शायद ही कहीं देखने को मिलेगा.
♣ जो काम आपको पसंद नहीं है, आप उसमें कभी सफल नहीं हो सकते.
♣ जब आपको लगने लगेगा कि हारने से भी कुछ सीखने को मिलेगा तब आपका हार का डर ही खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Tags: think and grow rich in hindi audio download, sochiye aur amir baniye book pdf free download, think and grow rich by napoleon hill audiobook free download, sochiye aur amir baniye pdf free download, sochiye aur amir baniye book pdf download