Table of Contents
Tecno मोबाइल i3, i5 और i7 स्मार्टफोन review in hindi
TECNO मोबाइल ने भारत में पांच नए 4 जी VoLTE सक्षम Smarphone लांच किए हैं। चीनी निर्माता ने पांच नए मॉडल Tecno i3, Tecno i3 प्रो, Tecno i5, Tecno i5 प्रो और Tecno i7 की कीमत 7,990 रुपये से लेकर 14,990 रुपये तक रखी है।
इन Mobile phones के माध्यम से वह भारतीय बाजार में Low range और Mid range में अपनी शुरुआत कर रहा है। जैसा कि नाम से लग रहा है कि i3 की कीमत सबसे कम लगभग 8 हजार रूपये और i7 की कीमत सबसे ज्यादा 14 हजार रूपये रखी गई है।
राजस्थान और गुजरात में इस मोबाइल की बिक्री 21 अप्रैल से ही शुरू हो चुकी है। मई से i7 भी बाजारों में उपलब्ध हो चुका है।
Tecno i3 review in hindi
Tecno i3 एक entry-level device है जिसमें 5 inch HD display है। इसमें quad-core mediatech MT 6737 SOC के साथ Cortex-A53 Core में .1 GHz processor है। डिवाइस 2 GB RAM और 16 GB internal memory से लेस है।
इसमें 8 MP rear Camera और 8 MP Front Face camera भी हैं। Android 7.0 Nogat और कंपनी की Custom OS Hyos के साथ 3,050 MAH battery है जो मोबाइल को एक दिन के लिए पर्याप्त पावर देता है।
Tecno i3 pro review in hindi
Tecno i5 review in hindi
Tecno i5 को i3 से hardware के मामले में बेहतर बनाया गया है। आपको इसमें 5.5 inch IPS LCD HD display मिलेगा। साथ ही 1 GHz quad-core media tech MT6737T chipset और 2 GB RAM तथा 16 GB internal memory से लेस यह फोन अपने साथी i3 की तुलना में तेज है।
इसके अलावा और i3 पर थोड़ा बेहतर चीपसेट, i5 में 13 MP rear Camera और 8 MP front camera मिलता है। Smartphone को 4,000 Mah Battery से लोड किया गया है और rocket charging इसे तेज गति से चार्ज करता है। i3 pro की तरह ही i5 में भी fingertip reader और इसकी कीमत 11,499 रुपये है।
Tecno i7 review in hindi
अब बात इस कंपनी के सबसे बेहतरीन फोन की करते हैं। i7 की कीमत 14,990 रुपए है और इसमें 5.5 inch LTPS full HD display है, जो दूसरी कंपनी अन्य मॉडलों की HD Unit की तुलना में फायदे का सौदा है।
यह हैंडसेट 1.5 GHz octa-core mediaTek MT 6750 chipset 4 GB RAM और 32 GB internal memory द्वारा संचालित है। 13 MP front Camera बेहतरीन selfie के लिए और 16 MP Rear camera यादगार पलों को कैद करने के लिए दिए गए हैं। Rear camera को Tread LED flash मिल जाता है, जबकि front facing camera एक single Led flash के साथ आता है।
हैंडसेट को 4,000 mAh battery से संचालित किया गया है और Android 7.0 Nogote को Techano Hyos के साथ रखा गया है। सभी smartphones Champagne Gold, Sky Black और Space Gray में उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें:
कैसे ले जीमेल अकाउंट का बैकअप?