X

Jaipur Literature Festival 2019 Schedule and program

Jaipur Literature Festival 2019 Schedule and program - जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल

Table of Contents

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवलसाहित्य की संसार रचना

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल जयपुर शहर की शोहरत का एक और कारण बन गया है. जयपुर और साहित्य का साथ बहुत पुराना है. इसी गुलाबी शहर के महलों में सुन्दर श्रृंगार का साहित्य कवि बिहारी ने रचा. संगीत को तो इतनी प्रश्रय मिला कि जयपुर घराना उत्कृष्ट संगीत का पर्याय बन गया. इसी गुलाबी शहर में अब साहित्य का उत्सव हर साल आयोजित होने लगा है जहां पूरी दुनिया के उत्कृष्ट साहित्यकार अपनी रचनाओं के साथ अपने प्रशंसको से रूबरू होते हैं.

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल 2020

इस  उत्सव की शुरूआत 2009 से हुई थी और यह आज पूरी दुनिया में अपने विविध साहित्य रंगों और राजस्थान के सांस्कृतिक सौन्दर्य को  रेखांकित करने के लिए मशहूर हो चुका है. 2019 में 24 जनवरी से 28 जनवरी तक जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में साहित्य का मेला लगेगा और पूरी दुनिया से लोग इसमें शिरकत करेंगे. इस बार श्रोताओं को अमीश त्रिपाठी, अनु सिंह चौधरी, राज​दीप सरदेसाई,  शोभा डे, आश्विन संघी और ढेरों विदेशी लेखकों को सुनने और समझने का मौका मिलेगा.

जयपुर लिट्रेचर फे​स्टिवल में भाग लेने वाले साहित्यकारों का संक्षिप्त विवरण:

jaipur literature festival 2020 speakers

कौन है आंचल मलहोत्रा?

आंचल मलहोत्रा एक कलाकार और इतिहासकार है। परम्परागत प्रिन्ट मैकिंग और कला इतिहास के विशेषज्ञ है.  

कौन है अबीर वाई. हक?

अबीर वाई. हक नाईजीरियन—बांग्लादेशी—अमेरिकी लेखक और फोटोग्राफर है. उन्होंने लांग वे  होम, द लवर्स एंड द लीवर्स और आॅलिव विच पुस्तकों का लेखन किया है.

कौन है अभिजीत कोठारी?

अभिजीत कोठारी एकवव्यवसायी और अनुवादक है. उन्होंने के.एम. मुन्शी की पुस्तक द ग्लोरी आॅफ पाटन का अनुवाद किया है. इस श्रृंखला में द लॉर्ड एंड मास्टर आॅफ गुजरात और किंग आॅफ किग्स
शीघ्र प्रकाशित होने वाले है.

कौन है अभिमन्यु सिंह आरहा?

अभिमन्यु सिंह आरहा एनवायरमेटल हिस्टोरियन है. उनका शोध इकोलॉजी, ट्रेड़ और नीतियों के इतिहास पर केन्द्रित है. अभिमन्यु राजस्थानी भाषा में गद्य और पद्य दोनो में साहित्य सृजन करते है.

कौन है अभिनव चन्द्रचुड़?

अभिनव चन्द्रचुड़ बाम्बे हाईकोर्ट में वकालत करते है. वे रिपब्लिक आॅफ रिटोरिक—फ्री स्पीच एंड द कॉन्स्टीट्यूशन आॅफ इंडिया, एन
इंडिपेन्डेन्ट, कॉलोनियल ज्युडिशरि, द इनफॉर्मल कॉन्स्टीट्यूशन और ड्यू प्रोसेस आॅफ लॉ के लेखक है.

कौन है अबूबकर अदम इब्राहिम?

अबूबकर अदम इब्राहिम एक नाईजीरियन लेखक है. उन्हें अपने पहले उपन्यास सीजन आॅफ क्रिमसन ब्लॉसम्स के लिए नाईजीरिया प्राइज आॅफ लिट्रेचर मिला. अपने लघु कथा संग्रह द व्हीसपरिंग ट्रीज के लिए उन्हें केन प्राइज फॉर अफ्रीकन राइटिंग के लिए शार्ट लिस्ट किया गया.

कौन है एडम निकलसन?

एडम निकलसन लेखक है. जिन्होंने होमर, समुद्री पक्षियो और अपने घर के बारे में लिखा है. इन्होंने बीबीसी टेलीविजन और रेडियो के लिए कई श्रृंखलाओं का निर्माण भी किया है.

कौन है एड्रियन लेवी?

एड्रियन लेवी एक लेखक, पत्रकार और फिल्म मेकर है. इन्होंने द सन्डे टॉइम्स और द गार्जियन के साथ काम किया है.

कौन है एड्रियाना लिस्बोआ?

एड्रियाना लिस्बोआ कवियत्री  एवम् लेखिका है. इन्होंने अमंग अदर बुक्स, द नॉवल्स सिम्फनी, क्रो ब्लू और हट आॅफ फॉलन पर्सिमन्स जैसी पुस्तकों का लेखन किया है.

कौन है अजय बोस?

अजय बोस एक लेखक और कमेन्टेटर है. उन्होंने भारत की राजनीति पर दो पुस्तको का लेखन किया है.

कौन है अखिल कात्याल?

अखिल कात्याल कवि है. इनके दो कविता संग्रह हाउ मेनी कंट्रीज डज द इंडस क्रॉस और नाइट चार्ज एक्स्ट्रा आ चुके हैं.

कौन है अखिल शर्मा?

अखिल शर्मा फैमिली लाइफ के लेखक है जो न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्ट बुक रह चुकी है.  दिल्ली के रहने वाले अखिल अब इंग्लैण्ड के नेवार्क में ​अंग्रेजों को अंग्रेजी पढ़ाते हैं.

कौन है एलेन फ्रीडमैन?

एलेन फ्रीडमैन एक लेखक, पत्रकार, फिल्ममेकर और ब्रॉडकास्टर हैं. इन्होंने फाइनेंशियल टाइम्स, द इंटरनेशनल हेराल्ड, ट्रिब्यून, वॉल स्ट्रीट जनरल और  और इटालियन टेलीविजन के लिए 30 वर्षों तक सेवाएं दी हैं.

कौन है एलन रोसलिंग?

एलन रोसलिंग एक लेखक और आंत्रप्रेन्योर है. इन्होंने बूम कंट्री? द न्यू वेब आॅफ इंडियन एंटरप्राइजेज का लेखन किया है और ब्रिटिश प्रधानमंत्री के सलाहकार की भूमिका का निर्वाह किया है.

कौन है एलेक्जेंडर हैरिस?

एलेक्जेंडर हैरिस एक साहि​त्यिक समालोचक और कला इतिहासविद् हैं. इन्होंने रोमेंटिक मॉडर्न्स, वेदरलैण्ड जैसी पुस्तको का लेखन किया है.

कौन है आलिया मालेक?

आलिया मालेक पत्रकार और पूर्व मानवाधिकार वकील हैं. इन्होंने द होम दैट वाज अवर कंट्री: अ मेमोयर आफ सीरिया और अ कंट्री कॉल्ड अमरिका: यूएस हिस्ट्री रि—टोल्ड थ्रु अरब अमेरिकन लाइव्ज जैसी पुस्तकों का लेखन किया है.

कौन है अमीष त्रिपाठी?

अमीष त्रिपाठी को अपने शिवा ट्रायोलॉजी की वजह से भारतीय साहित्य जगत में पहचान मिली. इन्हे भारतीय साहित्य संसार का पॉप स्टार भी कहा जाता है.

कौन है अनुराग कश्यप?

अनुराग कश्यप भारतीय फिल्म जगत के ख्यातनाम निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और ​अभिनेता हैं. इन्होंने 40 से ज्यादा फिल्मों में अपना योगदान दिया है.

कौन है अशोक वाजपेई?

अशोक वाजपेई एक कवि, समालोचक और कला प्रेमी है. इनके लेखन का अंग्रेजी सहित कई भारतीय और विदेशी भाषाओं में अनुवाद हो चुका है.

कौन है आश्विन सांघी?

अ​श्विन सांघी को भारत का डेन ब्राउन कहा जाता है. इन्होंने चाणक्य सूत्र और कृष्ण कुंजी जैसी पुस्तकों का लेखन किया है.

कौन है गुरमेहर कौर?

गुरमेहर कौन लेखिका और एक्टीविस्ट है और इन्होंने स्मॉल एक्टस आॅफ फ्रीडम पुस्तक का लेखन किया है.

कौन है मीरा नायर?

मीरा नायर मशहूर फिल्मकार है. इन्होंनें मिसिसिपी मसाला, द पेरेज
फैमिली, कामसूत्र: अ टेल आॅफ लव, हिस्टेरिकल ब्लाइंडनेस, वेनिटी फेयर, द नेमसेक, एमेलिया और द रिलक्टेंट फंडामेंटेलिस्ट जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.

कौन है मृदुला गर्ग?

मृदुला गर्ग हिन्दी की प्रख्यात लेखिका हैं. इन्होंने चितकबरा, काठगुलाब, मिलजुल मन और वासु का कुटुम जैसी कुल 9 पुस्तकों का लेखन किया है.

कौन है प्रसून जोशी?

प्रसून जोशी ख्यातनाम गीतकार है. इन्होंने ​कविताओं के साथ ही गीतों की रचना की है. रंग दे बसंती और तारे जमीन पर जैसी फिल्मों के गीत प्रसून जोशी द्वारा ही लिखे गए हैं.

कौन है सत्य व्यास?

सत्य व्यास हिंदी जगत के उभरते हुए लेखक हैं. इनकी पुस्तक बनारस टॉकीज बहुत पसंद की गई है. इसके अलावा भी राजदीप सरदेसाई,  ओम थानवी, सोनल मानसिंह, सोहा अली खान और शोभा डे जैसी मशहूर हस्तियों को देखने का मौका जयपुर लिट्रेचर ​फेस्टिवल के दौरान सुनने को मिलेगा.
लिट्रेचर फेस्टिवल 2020 का Schedule
jaipur literature festival 2020 dates
 
जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही आप को यहाँ मिलेगा.

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल का इतिहास

 

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल की शुरूआत 2009 से हुई थी. तब से लेकर अब तक हरेक साल इस फेस्टिवल को आयोजित किया जा रहा है. शुरूआत से ही इस साहित्यिक उत्सव को पहचान मिलनी शुरू हो गई. अब तो इस फेस्टिवल को अपने भाषाई और वैश्विक विविधता की वजह से पूरी दुनिया में सम्मान की नजर से देखा जाने लगा है. इस ​उत्सव में दुनिया के लगभग सभी जाने—माने लेखक शिरकत कर चुके हैं. साथ ही जयपुर लिट्रेचर ​फेस्टिवल से हिंदी फिल्म जगत के अभिनेता, अभिनेत्री, फिल्मकार और गीतकार भी जुड़े हुए हैं.

कैसें करवाए जयपुर लिट्रेचर 2020  में रजिस्ट्रेशन?

jaipur literature festival 2020  registration
जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल 2019 में Online Registration करवाने की सुविधा दी गई है. इसके लिए https://jaipurliteraturefestival.org/
वेबसाइट पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करके संबंधित जानकारी भर कर सबमिट करनी होगी. इसके बाद एक पास जनरेट होगा. एक व्यक्ति केवल स्वयं का ही रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
hindihaat: