blogger vs wordpress [hindi]-वर्डप्रेस और ब्लॉगर में बेहतर कौन

blogger vs wordpress in hindi

blogger vs wordpress को लेकर नये ब्लॉगर हमेशा कन्फ्यूज रहते हैं कि आखिर में उन्हें किस प्लेटफॉर्म पर मेहनत करनी चाहिये ताकि उनकी प्रतिभा को एक अच्छे मंच के साथ अच्छी संख्या में रीडर और पैसा मिल सके.

यहां इस बात को हम दोनो प्लेटफॉर्म्स के pros and cons of wordpress और pros and cons of blogger के माध्यम से समझने का प्रयास करेंगे. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से इस बात का निर्धारण कर सकेंगे कि आप किस प्लेटफॉर्म के साथ ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.

blogger vs wordpress for beginners

नये ब्लॉगर्स के सामने ये प्रश्न सबसे बड़ा होता है कि blogger vs wordpress which is better. इस सवाल का एक सामान्य उत्तर नहीं हो सकता है. ये पूरी तरह आपके तकनीकी ज्ञान और आपके ब्लॉग के टॉपिक पर डिसाइड करता है कि आपको किस प्लेटफॉर्म पर जाना चाहिये. blogger or wordpress for beginners की इस लड़ाई में आपका तकनीकी ज्ञान बहुत महत्व रखता है.

वेबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से पैसा कमाने की तमन्ना रखने वाला युवा दो विभिन्न क्षेत्रों से आता है. पहले वे युवा और लेखक हैं जो ​कम्प्यूटर और आईटी के क्षेत्र से हैं और उन्हें पता है कि वेब और इंटरनेट कैसे काम करता है. उन्हें वेबसाइट के फ्रंटएंड के साथ ही बैकहैण्ड की भी समझ है. दूसरे तरह के लेखक और ब्लॉगर उस क्षेत्र से हैं जो विशुद्ध लेखन और साहित्य या फिर हॉबी की वजह से वेब प्लेटफॉर्म पर आना चाहते हैं और उन्हें आईटी का कोई विशेष ज्ञान नहीं है.

पहले तरह के युवाओं के लिये wordpress vs blogger वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों ही अच्छे प्लेटफॉर्म है क्योंकि वे जानते हैं कि तकनीकी रूप से वे दोनों प्लेटफार्म्स का अपने फायदे के लिये ​किस तरह उपयोग कर सकते हैं. वर्डप्रेस और ब्लॉगर की इस फर्क को हम निम्न चार्ट blogger vs wordpress comparison chart की मदद से आसानी से समझ सकते हैं.

वर्डप्रेस wordpress.org की खूबियां

  • डैशबोर्ड आपको एक ही जगह पर सारी सुविधायें उपलब्ध करवा देता है.
  • वर्डप्रेस में आपको कई फीचर्स जैसे मीडिया, डॉक्यूमेंट और वीडियो इंसर्ट करने की सुविधा मिलती है.
  • SEO सर्च इंजन आप्टेमाइजेशन के लिये कई प्लगइन्स होते हैं, जो सर्च इंजन के लिये आपके कंटेट तक पहुंचने के काम को आसान बना देते हैं.
  • वर्डप्रेस में आप पोस्ट के वेब एड्रेस को कई तरह से बना सकते हैं.
  • वर्डप्रेस में हिंदी में भी यूआरएल बनाने की सुविधा होती है.
  • वर्डप्रेस में वेबसाइट अपलोड और वेबपेज स्पीड बढ़ाने के लिये कई तरह के प्लगइंस आते हैं.
  • आप अपनी जरूरत के हिसाब से वेबसाइट में लाखों प्लगइंस का उपयोग कर सकते हैं.
  • ज्यादा खूबसूरत थीम और वेबपेज डिजाइन उपलब्ध हैं.
  • एक बड़ी क्म्यूनिटी है जो आपके प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में आपकी मदद करती है.
  • आपके कंटेट पर आपका पूरी तरह नियंत्रण होता है.

वर्डप्रेस wordpress.org की कमीयां

  • वर्डप्रेस में आपको हर सुविधा के लिये पैसा खर्च करना होता है.
  • वर्डप्रेस को एस्टेब्लेशिड करने के लिये आपको सर्वर की जरूरत होती है.
  • वर्डप्रेस में चाइल्ड थीम ही मुफ्त होती है, पेरेंट थीम के लिये आपको भारी रकम
  • खर्च करनी होती है. ठीकठाक थीम भी 50 डॉलर से कम की नहीं आती है.
  • फ्री थीम Free Theme में आपको कस्टमाइज करने के लिये बहुत मेहनत करनी होती है, साथ ही तकनीकी ज्ञान भी जरूरी है.
  • SSL Certificate एसएसएल सर्टिफिकेट हर साल खरीदना होता है और शुरूआती दौर में जब आपके पास कमाई नहीं आ रही होती है तो यह आपको महंगा पड़ता है.
  • सर्वर में आपको स्पेस और बैंडविड्थ दोनों ही लिमिटेड मिलती है.

blogger ब्लॉगर की खूबियां

  • यह पूरी तरह मुफ्त है.
  • पूरे साल में एक बार ​सिर्फ कस्टम डोमेन का पैसा ही खर्च करना होता है जो सिर्फ 1000 रूपये के आस—पास होता है यानी कि आप प्रतिमाह 100 रूपये से कम खर्च में वेबसाइट या ब्लॉग चला सकते हैं.
  • इसकी बेसिक थीम्स या टेम्पलेट भी बहुत अच्छे हैं, आप उन्हें ही कस्टमाइज करके आसानी से उपयोग में ले सकते हैं.
  • यह आपके जीमेल आईडी से कनेक्टेड होता है, अलग से लॉगिन बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
  • इसके साथ ही आपको वेल कनेक्टेड वेबमास्टर टूल, गूगल एनालिटिक्स और गूगल सबमिशन मिल जाता है, इनके लिये अलग से अकाउंट क्रियेट नहीं करना होता है.
  • एक जीमेल आई के साथ आपको 15 जीबी स्पेस मिलती है अगर यह पूरी हो जाये तो आप अपने ब्लॉग को दूसरी आईडी से कनेक्ट करके स्पेस बढ़ा सकते हैं.
  • एक तरह से ब्लॉगर पर अनलिमिटेड स्पेस और बैंडविड्थ मिलती है और वह भी पूरी तरह मुफ्त होती है.
  • अगर आपके पास कस्टम डोमेन है तो आप अपने एडसेंस अकाउंट को इसके साथ वेलकनेक्ट कर सकते हैं.
  • गूगल आधारित होने के कारण इसके हैक होने की संभावना न के बराबर होती है.
  • SSL Certificate एएसएल सर्टिफिकेट इनबिल्ट होता है और उसके लिये अलग से पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती है.

blogger ब्लॉगर की कमियां

  • SEO एसईओ के लिये ब्लॉगर में कोई प्लगइन नहीं है और आप इसके लिये ज्यादा प्रयोग भी नहीं कर सकते हैं.
  • इसी तरह सोशल मीडिया शेयरिंग बटन इनबिल्ट नहीं है, इसके लिये आपको विजेट या फिर कोडिंग की जानकारी की जरूरत होती है.
  • विडियो, डॉक्यूमेंट और आडियो फाइल अपलोड नहीं कर सकते हैं. सिर्फ टेक्सट और पिक्चर ही इसपर अपलोड हो सकती है.
  • ईकॉमर्स के लिये कोई आप्शन नहीं है.
  • आपके कंटेट पर आपका नियंत्रण नहीं होता है अगर गूगल को लगता है कि आप उसके गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं तो वह न सिर्फ आपके ब्लॉग को ब्लॉक कर सकता है बल्कि उसे ​हमेशा के लिये​ डिलिट कर सकता है.
  • मोबाइल के लिये कोई स्पेशल एम्प्लीफिकेशन नहीं होता है.

blogger vs wordpress for adsense

अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि blogger or wordpress for adsense में से कौन बेहतर है. यह पूरी तरह आपके कंटेट टॉपिक पर निर्भर करता है कि आप अपने कंटेट से क्या और कितना कमाते हैं. जहां तक ब्लॉगर की बात है, इसमें एडसेंस का आप्शन इनबिल्ट होता है और उसके लिये आपको कोई खास तकनीकी जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है. एडसेंस विजेट की मदद से आप आसानी से अपने ब्लॉगर ब्लाग या वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा सकते हैं.

वर्डप्रेस में आपको इसके लिये प्लगइन की जरूरत होती है. ये प्लगइन कुछ फीचर्स तो मुफ्त देते हैं लेकिन अगर आपको इनका फुल एक्सेस चाहिये तो आपको पैसे खर्च करने होते हैं. वर्डप्रेस पर एडसेंस का प्रयोग करना तकनीकी रूप से ब्लॉगर से ज्यादा मुश्किल है.

blogger vs wordpress for seo

blogspot vs wordpress seo की बात करें तो एक blogger खुद गूगल का प्लेटफॉर्म है और गूगल के SEO tools इसके लॉगिन के साथ ही आपको मिल जाते हैं लेकिन उनसे आप सीमित तरीके से SEO के प्रयोग कर सकते है लेकिन अगर वर्डप्रेस की बात करें तो वहां आपको ढेरों प्लगइंस मिल जाते हैं. ये बात दूसरी है कि आपको उसके लिये पैसा खर्च करना होता है.

blogger vs wordpress earning

इंटरनेट की दुनिया में कंटेट ही किंग है. आप किस प्लेटफॉर्म पर है, यह बहुत बड़ा फर्क पैदा नहीं करता है. अगर आपका कंटेट बहुत अच्छा है तो आपको अपने विजिटर्स को यह बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि वे आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर दोबारा लौट कर आये. आपकी वेबसाइट या ब्लॉग आपके रिपटेड विजिटर्स की वजह से ही बड़ा बनता है. ऐसे ढेरों वेबसाइट्स है जिन्होंने ब्लॉगर प्लेटफार्म पर रहते हुये सफलता के कीर्तिमान रचे हैं तो कई वर्डप्रेस साइट्स ने भी अच्छा परफॉर्म किया है.

blogger vs wordpress for making money अगर आपके पास अच्छा कंटेट और इन्वेस्ट करने के लिये पैसा है यानि आप 15 से 20 हजार रूपये सालाना खर्च कर सकते हैं तो आपको वर्ड प्रेस पर जाना चाहिये लेकिन आप स्टूडेंट है और आपके ​पास निवेश के लिये ज्यादा पैसा नहीं है और आप सीखने के लिये आये हैं तो आपको ब्लॉगर से अपनी शुरूआत करनी चाहिये. पैसा आपकी मेहनत और बेहतर कंटेट की वजह से कहीं भी मिलेगा।

blogger or wordpress which is better

अब इस सवाल की बात करते हैं which is better wordpress or blogger तो हमारा यह मानना है ​कि आप पूछ रहे हैं कि केक और पेस्ट्री में से अच्छा क्या है. दोनों ही अच्छे हैं बस आपको अपने काम के स्केल और पैसा खर्च करने की क्षमता तथा तकनीकी ज्ञान को आधार बनाकर दोनों में से एक प्लेटफॉर्म चूज कर लेना चाहिये. blogger or wordpress which is best दोनों में कुछ कमियां है और ढेरों खूबियां. इस आलेख को ध्यान से पढ़िये और ज्यादा मत सोचिये. किसी एक को चुनिये और काम शुरू कीजिये.

यह भी पढ़ें:

Google Sites पर मिनटों में बनाएं अपनी मुफ्त वेबसाइट

कैसे बनाए ब्लॉगर अपना ब्लॉग?

कैसे लिखे अपने ब्लॉग के सर्च इंजन ​फ्रेंडली कॉन्टेंट?

अंग्रेजी कीबोर्ड से कैसे करें हिंदी टाइपिंग?

Leave a Reply