Table of Contents
मुंबई इंडियंस Mumbai Indians MI
मुंबई इंडियंस IPL में भाग लेन वाली टीमों में से एक है. इस टीम की कप्तानी भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा Rohit Sharma करेंगे.
इस से पहले सचिन तेंदुलकर Sachin Tandulkar भी मुंबई इंडियन MI टीम के कप्तान रह चुके हैं. आईपीएल मैचों के दौरान पूरी टीम गहरे नीले रंग Blue jersey की ड्रेस में होगी. मुंबई इंडियंस टीम के मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड Relince Indresty, निर्देशक – टी.ए.शेखर, मीडिया सलाहकार – हर्ष भोगले और ब्रांड एंबेसेडर – ह्रितिक रोशन हैं. Mumbai Indians आईपीएल में 3 बार विजेता और एक बार उपविजेता रह चुकी है.
साल 2018 में मुंबई इंडियंस का पहला मैच
आईपीएल सीजन 11 में Mumbai Indians का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. यह मैच आईपीएल 2018 के ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला होगा. सात अप्रैल 7 April को वानखेड़े स्टेडियम Vankhade Stadiam में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन का फाइनल मैच Final Match , 27 मई 2018 मुंबई के ही वानखेड़े स्टेडियम में रात 8 बजे से सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
मुंबई इंडियंस 2019 की पूरी टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, मुस्ताफिजुर रहमान, एविन लेविस, बेन कटिंग, सौरभ तिवारी, तजिंदर सिंह,मोहसिन खान, प्रदीप सांगवान, जेसन बेहरनडॉर्फ, जेपी डुमिनी, अकिला धनंजय, निधीश दिनेशन, आदित्य तरे, सिद्धेश लाड, मयंक मार्कंडेय, शरद लुम्बा, अनुकूल रॉय,पैट कमिंस, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर .
इस सीजन में Mumbai Indians कुल 13 मैच खेलेगी. 7 मैच मुंबई इंडियंस के ही होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे और अगर टीम का प्रदर्शन सही रहा तो 27 मई को वानखेड़े स्टेडियम में ही फाइनल मैच खेलेगी.
आईपीएल सीजन 11 IPL में इन टीम के साथ होगा मुंबई इंडियंस का मुकाबला
➤ 7 अप्रैल 2018 मुंबई इंडियंस VS चेन्नई सुपरकिंग्स, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, रात 8 बजे.
➤ 12 अप्रैल 2018 सनराइजर्स हैदराबाद VS मुंबई इंडियंस, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद, रात 8 बजे
➤ 14 अप्रैल 2018 Mumbai Indians VS दिल्ली डेयरडेविल्स, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, शाम 4 बजे
➤ 17 अप्रैल 2018 Mumbai Indians VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, रात 8 बजे
➤ 22 अप्रैल 2018 राजस्थान रॉयल्स VS Mumbai Indians, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, रात 8 बजे
➤ 24 अप्रैल 2018 Mumbai Indians vs सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, रात 8 बजे
➤ 1 मई 2018 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर, रात 8 बजे
➤ 4 मई 2018 किंग्स इलेवन पंजाब vs मुंबई इंडियंस, आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली, रात 8 बजे
➤ 6 मई 2018 मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, शाम 4 बजे
➤ 10 मई 2018 दिल्ली डेयरडेविल्स vs मुंबई इंडियंस, फिरोज शाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली, रात 8 बजे
➤ 13 मई 2018 Mumbai Indians vs राजस्थान रॉयल्स, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, रात 8 बजे
➤ 16 मई 2018 Mumbai Indians vs किंग्स इलेवन पंजाब, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, रात 8 बजे
➤ 20 मई 2018 दिल्ली डेयरडेविल्स vs मुंबई इंडियंस, फिरोज शाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली, शाम 4 बजे
मुंबई इंडियंस की आईपीएल में अब तक की सफलताएं
मुंबई इंडियंस ने अब तक हुए आईपीएल के 10 सत्रों में से 3 बार विजेता और एक बार उप विजेता रही है.
➤ 2010 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकिट खोते हुए 168 रन का लक्ष्य रखा था. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस 9 विकेट खो कर 20 ओवर में 146 रन ही बना पाई. यह मैच मुंबई इंडियंस 22 रन से हार गयी थी. यह मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।
➤ साल 2013 में हुए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में Mumbai Indians ने चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रन से हरा कर मुकाबला अपने नाम किया था. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस रोचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट खो कर 20 ओवर में 148 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बनाए और मैच 23 रन से हार गयी.
➤ 2015 के आईपीएल सीजन में Mumbai Indians ने एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स को हरा कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया था. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खो कर 20 ओवर में 205 रन का लक्ष्य रखा था. चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोते हुए 161 रन ही बना पायी. ये मैच मुंबई इंडियंस ने 41 रन से जीता था ये कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैच स्टेडियम में खेला गया था।
➤ साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स बनाम Mumbai Indians का 21 मई, 2017 के फाइनल मैच के मुकाबले में मुंबई इंडिंयस को राइजिंग पुणे ने कड़ी टक्कर दी, पर ये मुकाबला मुंबई इंडियंस ने 2 विकेट से जीत लीया था. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 6 विकिट के नुकसान पर 128 रन बनाये थे और मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकिट के नुकसान पे 129 रन बना मैच को जीत लिया.
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों में कितने में ख़रीदा रिलाएंस ने
मुंबई इंडियंस ने नीलामी में कुल मिलाकर 79.35 करोड़ रूपये खर्च किये, जिसमें रिटेन किये गये खिलाड़ियों को दी गई रकम भी शामिल है. मुंबई ने 25 में 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.
रोहित शर्मा Rohit Sharma– 15 करोड़,हार्दिक पांड्या Hardik Pandya – 11 करोड़, जसप्रीत बुमराहJasprit Bumrah – 7 करोड़, ईशान किशन Ishan Kishan – 6.2 करोड़, क्रुणाल पांड्या Krunal Pandya – 8.8 करोड़, एविन लैविस Evin Lewis – 3.80 करोड़, पैट कमिंस Pat Cummins – 5.40 करोड़, सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav – 3.20 करोड़, मुस्तफिजुर्र रहमान Mustafizur Rahman – 2.20 करोड़,किरोन पोलार्ड Kieron Pollard – 5.40 करोड़, जेसन बेहरेनड्रॉफ – 1.50 करोड़, राहुल चाहर Rahul Chahar – 1.90 करोड़, अंकुल रॉय Anukul Roy – 20 लाख, तेजिंदर सिंह Tajinder Dhillon– 55 लाख, मयंक मार्कंडे Mayank Markande– 20 लाख, सौरभ तिवारी Saurabh Tiwary– 80 लाख, प्रदीप सांगवान Pradeep Sangwan – 1.50 करोड़, मोहसिन खान Mohsin Khan – 20 लाख, जेपी ड्यूमिनी JP Duminy – 1 करोड़, आदित्य तारे Aditya Tare – 20 लाख, सिद्धार्थ लाड Siddhesh Lad – 20 लाख, अकिला धनंजय Akila Dhananjaya – 50 लाख, बेन कटिंग Ben Cutting – 2.20 करोड़, शरद लुंबा Sharad Lumba – 20 लाख, एमडी निधीश Nidheesh MD Dinesan – 20 लाख
रोहित शर्मा कप्तान मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा 2013 के बाद से मुंबई इंडियंस के लिए एक सफल कप्तान रहे हैं। इनकी कप्तानी में Mumbai Indians ने तीन बार 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल का मुकाबला जीता था .
यह भी पढ़े: