X

बाबासाहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के भजन और गीत

बाबासाहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के भजन और गीत

बाबासाहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के भजन और गीत उनके अनुयायियों में बहुत लोकप्रिय हैं. अम्बेडकर जयंती पर बाबा साहेब के अनुयायी इन गीतों को बहुत प्रेम और श्रद्धा से गाते हैं.

ऐसे ही बाबासाहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के भजन और गीत हरियाणवी गीतकार विजय कुमार बहमनिया ने बाबासाहेब की जीवनी और बाबा साहेब के विचारों को बड़े ही सुन्दर शब्दों में पिरोया है. हम आपके लिए बाबा साहेब के इन गीतों के बोल लेकर आए हैं, जो आपको इंटरनेट पर कहीं और शायद ही हिंदी में मिलेंगे.

भीमराव अम्बेडकर के भजनों के बोल  Bhimrao Ambedkar song lyrics in Hindi

भीम तने रचा इतिहास रे
भीम तने रचा इतिहास रे
दुनिया में नाम कमाया
भीम तने रचा इतिहास रे

दुनिया में नाम कमाया
भीम जब पढ़न जाया करता
मास्टर बाहर बिठाया करता
भीम तने रचा इतिहास रे

दुनिया में नाम कमाया
बचपन में मरगी मा तेरी
विपदा झेली तनै बतेरी
कौन बढ़ावे आस रे

दुनिया में नाम कमाया
भीम तनै रचा इतिहास रे

दुनिया में नाम कमाया
भीम तनै रचा इतिहास रे
दुनिया में नाम कमाया
भीम ने अछूत बताया करते
भीम ने अछूत बताया करते

पानी ऊपर ते पिलाया करते
खतम करी छुआ छूत रे
दुनिया में नाम कमाया
खतम करी छुआ छूत रे

दुनिया में नाम कमाया
भीम तने रचा इतिहास रे
दुनिया में नाम कमाया
भीम तनै रचा इतिहास रे

दुनिया में नाम कमाया
गरीब था बहुत भीम भी तेरा
करता मन भी पढ़न ने बतेरा
ना छोड़ी पढ़ने की आस रे

दुनिया में नाम कमाया
ना छोड़ी पढ़ने की आस रे
दुनिया में नाम कमाया
भीम तने रचा इतिहास रे

दुनिया में नाम कमाया
भीम तनै रचा इतिहास रे
दुनिया में नाम कमाया
विदेश में जाके भीम पढ़ गया
और डॉ. भीमराव बन गया

दुश्मन की फूल गी सांस रे
दुनिया में नाम कमाया
दुश्मन की फूल गी सांस रे
दुनिया में नाम कमाया

भीम तनै रचा इतिहास रे
दुनिया में नाम कमाया
भीम तनै रचा इतिहास रे
दुनिया में नाम कमाया

जब संविधान भीम ने बनाया
खड़ा हो सारा देश लखाया
बड़ा बहमनिया विजय कुमार रे
जिसने ये भजन भीम का बनाया

दुनिया में नाम कमाया
भीम तनै रचा इतिहास

फिल्म डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के गीत

भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित फिल्म डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर वर्ष 2000 में रिलीज हुई. इस फिल्म का यह गीत बहुत लोकप्रिय है.

कबीरा कहे ये जग अँधा

कबीरा कहे ये जग अंधा

अंधी जैसी गाय बछड़ा था सो मर गया

अंधी जैसी गाय बछड़ा था सो मर गया

झूठ जाम चटाये

कबीरा कहे ये जग अंधा

कबीरा कहे ये जग अंधा

गगन घटा कहरानी साधो

गगन घटा कहरानी साधो

गगन घटा कहरानी

पूरब दिशआ से उठी है बदरिया

हो पूरब दिशा से उठी है बदरिया

रिमझिम बरसत पानी रिमझिम बरसात पानी

पूरब दिशा से उठी है बदरिया

रिमझिम बरसत पानी हो रिमझिम बरसात पानी

अंधी जैसी गाय बछड़ा था सो मर गया

झूठ जाम चटाये कबीरा कहे ये जग अंधा

कबीरा कहे ये जग अंधा

कबीरा कहे ये जग अंधा

कबीरा कहे ये जग अंधा

कबीरा कहे ये जग अंधा

यह भी पढ़ें:

बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के अनमोल वचन

गौतम बुद्ध की कहानियां

जीवन बदलने वाले महापुरूषों के विचार

कबीर के दोहे

hindihaat: