प्रधानमंत्री से संपर्क कैसे करें? वर्तमान में प्रधानमंत्री जी तक अपने मन की बात को बहुत आसानी से पहुंचाया जा सकता है। पहले एक आम नागरिक का प्रधानमंत्री से बात करना अकल्पनीय बात लगती थी, लेकिन आज यह मुमकिन हो चुका है। आज की पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही माध्यम आपसे शेयर करेंगे।
Table of Contents
वेबसाइट के माध्यम से करें प्रधानमंत्री से संपर्क – How to contact Prime Minister through Website
यदि आप website के माध्यम से संपर्क करना चाहते हैं, तो सबसे पहले पहले www.pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको इस पेज पर दो विकल्प मिलेंगे। पहला विकल्प होगा “Share your ideas, inputs & thoughts” और दूसरा विकल्प होगा “Write to the Prime Minister”
जैसे ही आप दूसरे विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक छोटा सा प्रारूप खुलेगा। इसमें कुछ साधारण से जानकारियाँ मांगी जाएगी। जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि। जैसे ही आप Get OTP पर क्लिक करेंगे, आपको मोबाइल पर SMS और Email पर मेल के माध्यम से OTP प्राप्त हो जायेगा। जैसे ही आप OTP स्क्रीन पर डालेंगे, वैसे ही एक और फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म में विस्तृत जानकारियाँ जैसे नाम, पता, स्टेट, जिला और पिनकोड अपडेट करनी होगी।
अब आपको उपलब्ध श्रेणियों में से सही श्रेणी का चयन करना हैं।
जैसे की –
- Appointment with PM
- Financial Fraud/Scam
- Greetings/Wishes
- Message Request
- Public Grievances
- Suggestions/Feedback
आपको यह ध्यान रखना चाहिए, कि आप जिस भी विषय में संदेश पहुंचा रहे हैं, वह अत्यंत महत्वपूर्ण हो। ताकि आपका संदेश नोडल अधिकारी को प्राप्त होने के बाद प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जा सके। जैसे ही आप सबमिट करेंगे, आपके मोबाइल एवं मेल पर एक Reference Code आएगा, जिसको आप कभी भी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
Social Media पर संपर्क करें – How to contact Prime Minister on Social Media
How to contact Prime Minister – प्रधानमंत्री Social Media पर भी एक्टिव रहते हैं और कई बार उस पर जवाब भी देते हैं। उनसे Facebook, Instagram और Twitter पर संपर्क नीचे लिखे links पर क्लिक करके किया जा सकता है।
- Facebook – https://www.facebook.com/narendramodi
- Instagram – https://www.instagram.com/narendramodi
- Twitter – https://twitter.com/narendramodi
Letter, Email और Phone द्वारा प्रधानमंत्री से संपर्क – How to contact Prime Minister
प्रधानमंत्री से संपर्क कैसे करें? अगर आप Social Media पर एक्टिव नहीं हैं, तो प्रधानमंत्री को letter, Email या phone पर भी संपर्क किया जा सकता है।
पत्राचार के लिए पता –
- प्रधानमंत्री जी, 7 रेसकोर्स, नई दिल्ली
- वेब इंफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल, नई दिल्ली, पिनकोड -110011
Email ID –
- connect@mygov.nic.in
- narendramodi1234@gmail.com
फ़ोन नंबर –
- 011-23012312
- 011-23015603
- 011-23018939
- 011-23018668
फैक्स नंबर –
- 011-23016857
लेखक –
शिवम् तिवारी, सीहोर
यह भी पढ़ेंः
भारत और चीन के सम्बन्ध का इतिहास
कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की जीवनी