X

hindi muhavare with meanings and sentences -क से शुरू होने वाले मुहावरे , वाक्यों में प्रयोग

क से शुरू होने वाले मुहावरे aankh par muhavare

Hindi Muhavare with Meanings and Sentences- हिंदी मुहावरा कोष

मुहावरे की परिभाषा—क्या होते हैं मुहावरे?

क से शुरू होने वाले मुहावरे – मुहावरे भाषा को सुंदर और लावण्यमय बनाने का काम करते हैं. मुहावरों की मदद से एक लंबी और नीरस बात को रोचक बनाया जा सकता है. बहुधा अभिधा, लक्षणा और व्यंजना शब्दशक्तियों के उपयोग से मुहावरों का निर्माण किया जाता है. मुहावरे और लोकोक्तियां लोक मानस द्वारा निर्मित छोटी कविताएं हैं जो कम शब्दों में बड़ी बात कहने में सहायता करती है.

Muhavare in Hindi – क से शुरू होने वाले मुहावरे

मुहावरा: कदम छूना
अर्थ: पैर पकड़ना, बिनती करना, शपथ खाना।
वाक्य में प्रयोग:जब वह बार बार कदम छूने लगा तब मैंने उसे छोड़ दिया। आपके कदम छूकर कहता हूं मेरा उससे कोई संबंध नहीं है।

मुहावरा:कदम बढ़ाना
अर्थ:तेज चलना, उन्नति करना।
वाक्य में प्रयोग:सिंहगढ़ अब चार ही कोस रह गया था। मराठों ने कदम बढ़ाया और दिन छिपते ही गढ़ पर धावा बोल दिया।

मुहावरा:कफन सिर से बांधना
अर्थ:मरने को तैयार होना।
वाक्य में प्रयोग:राजपूत कफन सिर से बांध कर हल्दीघाटी के मैदान में आ जुटे।

मुहावरा:कब्र में पैर लटकाये बैठना
अर्थ:मरने के करीब होना।
वाक्य में प्रयोग:कब्र में पांव लटकाये बैठे हो और शादी की फिक्र लगी है।

मुहावरा:कमर टूटना
अर्थ:निराश हो जाना, उत्साह न रहना।
वाक्य में प्रयोग:जबसे उनका लड़का मरा है तब से उनकी कमर टूट गई है।

मुहावरा:कमर सीधी करना
अर्थ:थकावट मिटाना।
वाक्य में प्रयोग:जरा कमर तो सीधी कर लो, काम फिर हो जाएगा।

मुहावरा:करवटें बदलना
अर्थ:बिस्तर पर बेचैन रहना।
वाक्य में प्रयोग:मेरा दुःख तुम क्या समझो, सारी रात करवटें बदलतें गुजारती हूं।

क से शुरू होने वाले मुहावरे

मुहावरा:कल पड़ना
अर्थ:चैन पड़ना।
वाक्य में प्रयोग:प्रियतम के बिना सारी रात कल नहीं पड़ती।

मुहावरा:कल ऐंठना
अर्थ:किसी का चित्त किसी ओर से फेरना।
वाक्य में प्रयोग:भाभी ने आते ही ऐसी कल ऐंठ दी है कि अब भैया किसी की सुनते ही नहीं।

मुहावरा:कलम तोड़ना
अर्थ:खूब बढ़िया लिखना, अनूठी बातें लिखना।
वाक्य में प्रयोग:वाह वाह! खूब लिखा, कलम तोड़ दी।

मुहावरा:कलेजा खाना
अर्थ:बहुत दिक्कत करना।
वाक्य में प्रयोग:वह चार दिन से कलेजा खा रहा है, उसका रूपया आज दे देंगे।

मुहावरा:कलेजा छलनी होना
अर्थ:कड़ी बातों से दिल दुखना।
वाक्य में प्रयोग:अब तो सुनते-सुनते कलेजा छलनी हो गया है, कहां तक और सुनें?

क से शुरू होने वाले मुहावरे

मुहावरा:कलेजा ठंढा होना
अर्थ:शांति होना, संतोष होना।
वाक्य में प्रयोग:तुझे दर-दर का भिखारी देख कर ही मेरा कलेजा ठंढा होगा।

मुहावरा:कलेजा थामना
अर्थ:जी कड़ा करना।
वाक्य में प्रयोग:कलेजा थाम लो अब दिलजले फरियादे करते है।

मुहावरा:कलेजा थाम कर रह जाना
अर्थ:मन मसोस कर रह जाना।
वाक्य में प्रयोग:जिस समय वह शोक-समाचार मिला, वे कलेजा थाम कर रह गये।

मुहावरा:कलेजा पत्थर का होना
अर्थ:जी कड़ा होना।
वाक्य में प्रयोग:कौशलया-‘हां! मेरा कलेजा पत्थर का हो गया है, राम वन जा रहा है, मैं अभी तक जीवित हूं।

मुहावरा:कलेजा फटना
अर्थ:दुखी होना, बिकल होना।
वाक्य में प्रयोग:‘न जाने क्यों इसके रोने से मेरा कलेजा फटा जता है?

मुहावरा:कलेजे पर सांप लोटना
अर्थ:जलन या दुःख से दिल जलना।
वाक्य में प्रयोग:मेरी तरक्की सुन कर उसके कलेजे पर सांप लोटने लगा।

मुहावरा:कलेजे पर हाथ रखना
अर्थ:अपने दिल से पूछना, आत्ममंथन करना।
वाक्य में प्रयोग:तुम कहते हो हमने रूपये नहीं लिये, जरा कलेजे पर हाथ रखो।

मुहावरा:कलेजा पानी होना
अर्थ:चित्त में अत्यन्त दया आना।
वाक्य में प्रयोग:पति-परित्यक्ता गर्भवती सीता का विलाप सुन पर पत्थर का कलेजा भी पानी हो गया था।

मुहावरा:कलेजा मुंह को आना
अर्थ:जी घबराना, बहुत दुःख होना।
वाक्य में प्रयोग:इस दुग्विया की बात सुनकर मेरा कलेजा मुंह को आता है।

मुहावरा:कसम खाना
अर्थ:किसी बात के न करने की प्रतिज्ञा करना।
वाक्य में प्रयोग:मैंने आज से वहां जाने की कसम खाई है।

मुहावरा:कसौटी पर कसना
अर्थ:खूब जांच-पड़ताल करना, परखना।
वाक्य में प्रयोग:मैं उसे खूब कसौटी पर कस चुका हूं, वह कभी विश्वासघात नहीं करेगा।

मुहावरा:कही का न छोड़ना
अर्थ:भ्रष्ट कर देना।
वाक्य में प्रयोग:जुए की आदत ने उसे कहीं का न छोड़ा।

मुहावरा:कांटा बिछाना या कांटा बोना
अर्थ:विघ्न डालना, अनिष्ट करना।
वाक्य में प्रयोग:तुम उससे विरोध करके अपने राह में कांटे बिछा रहे हो। ‘जो तोको कांटा बुवै ताहि बोव तू फल।‘

मुहावरा:कांटा दूर होना
अर्थ:बाधा दूर होना।
वाक्य में प्रयोग:उसके यहां से चले जाने से मेरे रास्ते से एक कांटा दूर गया।

मुहावरा:कागज काला करना
अर्थ:व्यर्थ कुछ लिखना।
वाक्य में प्रयोग:अजी वह लिखना क्या जाने, कागज जरूर काले कर लेता है।

मुहावरा:कागजी घोड़े दौड़ाना
अर्थ:कुछ न करना,केवल योजना बनाना।
वाक्य में प्रयोग:मंत्री जी! आप लोग क्या करेंगे, आप तो केवल कागजी घोड़ें ही दौड़ाते हैं।

मुहावरा:कान कतरना
अर्थ:बढ़ कर काम करना।
वाक्य में प्रयोग:अरे वह छोकरा बढ़ा चालाक है, बड़ों-बड़ों के कान कतरता है।

मुहावरा:कान खाना
अर्थ:शोर मचाना।
वाक्य में प्रयोग:अब जाओ भी, कान मत खाओ मुझे और भी काम करना है।

मुहावरा:कान खुलना
अर्थ:होश आना।
वाक्य में प्रयोग:न-जाने आप लोगों के कान कब खुलेंगे, देश चैपट हो रहा है पर आपको कुछ ध्यान ही नहीं।

मुहावरा:कान खड़े होना
अर्थ:चौकन्ना होना।
वाक्य में प्रयोग:रात को सन्नाटे में आवाज होते ही कुत्तों के कान खड़े हो जाते हैं।

मुहावरा:कान देना
अर्थ:ध्यान देकर सुनना।
वाक्य में प्रयोग:गुरूजनों की बातों पर कान दो।

मुहावरा:कान पकड़ना
अर्थ:फिर से किसी बुरे काम को न करने का व्रत लेना।
वाक्य में प्रयोग:मैंने आज से कान पकडे़ फिर तंबाकू नहीं पिऊंगा।

मुहावरा:कान पर जूं न रेंगना
अर्थ:बार बार कहने पर न मानना।
वाक्य में प्रयोग:आप लोगों से हजार बार प्रार्थना की गई है कि वेदिशी माल छोड़ दो, पर आपके कान पर जूं नहीं रेंगती।

मुहावरा:कान भरना
अर्थ:चुगली लगाना।
वाक्य में प्रयोग:दारोगा ने पहले ही हमारे विरूद्ध मुंसिफ के कान भर रखे थे, फिर हमारी कौन सुनता।

मुहावरा:कानों-कान खबर न होना
अर्थ:जरा भी खवर न होना।
वाक्य में प्रयोग:देखो इस काम को ऐसे ढंग से करना कि किसी को कानों-कान खबर न हो पाये?

मुहावरा:काफूर होना
अर्थ:एकदम गायब हो जाना।
वाक्य में प्रयोग:देखते ही देखते वह काफेर हो गया।

मुहावरा:काम आना
अर्थ:लड़ाई में मारा जाना, काम में आना, उपयोगी होना, साथ देना।
वाक्य में प्रयोग:पानीपत की तीसरी लड़ाई में हजारों मराठे काम आए। यह पुस्तक तुम्हीं रख लो, हमारे किसी काम आएगी? ‘‘मित्र वही है जो समय पर काम आवे।‘‘

क से शुरू होने वाले मुहावरे

मुहावरा:काम तमाम करना
अर्थ:मार डालना।
वाक्य में प्रयोग:तलवार के एक ही वार में शिवाली ने उस दुष्ट का काम तमान कर दिया।

मुहावरा:काम निकलना
अर्थ:प्रयोजन सिद्ध होना या करना।
वाक्य में प्रयोग:काम निकल गया तो फिर कौन किस को बुलाना है? तुम इस समय अपना काम निकालने की करो पीछे देखा जावेगा।

मुहावरा:काम बनना
अर्थ:अभीष्ट सिद्ध होना।
वाक्य में प्रयोग:लो, कृपाराम आगया, बस अब काम बन गया।

मुहावरा:काया पलट जाना
अर्थ:और ही रूप हो जाना।
वाक्य में प्रयोग:इस बीस वर्षों में तो भारत की काया ही पलट गई है।

मुहावरा:काला नाग
अर्थ:अत्यन्त कुटिल वा खोटा आदमी।
वाक्य में प्रयोग:अजी उसे सीधा न समझो, वह तो काला नाग है।

मुहावरा:किताब का कीड़ा होना
अर्थ:अधिक पढ़ते रहना।
वाक्य में प्रयोग:रात को तो पुस्तक छोड़ों, तुम तो बस किताब के किडे़ हो गये हो।

मुहावरा:किनारा करना
अर्थ:साथ छोड़ना।
वाक्य में प्रयोग:विपत्ति में सगे भाई भी किनारा कर जाते है।

मुहावरा:किरकिरा हो जाना
अर्थ:आनन्द में बाधा आ पड़ना।
वाक्य में प्रयोग:दूल्हे के बीमार हो जाने से शादी का सारा मजा ही किरकिरा हो गया।

मुहावरा:किस खेत की मूली
अर्थ:कुछ सत्ता न रखना।
वाक्य में प्रयोग:हमने बड़ों-बड़ों के छक्के छुड़ा दिये हैं, तुम किस खेत की मूली हो।

मुहावरा:किस मर्ज की दवा
अर्थ:किस काम के लिए।
वाक्य में प्रयोग:तुम से इतना भी नहीं हो सकता तो तुम किस मर्ज की दवा?

मुहावरा:किस मुंह से
अर्थ:किस बल से।
वाक्य में प्रयोग:इस छोटी-सी परीक्षा में तो तुम पास नहीं हो सके, मैं किस मुंह से इतने बडे़ अफसर के पास तुम्हारी सिफारिश करूं?

मुहावरा:किस्मत खुलना
अर्थ:भाग्य चमकना।
वाक्य में प्रयोग:अजी, उसकी किस्मत खुल गई है, नहीं तो पहले तो वह दाने-दाने को मोहताज था।

मुहावरा:किस्मत फूटना
अर्थ:भाग्य मंद पड़ना।
वाक्य में प्रयोग:मेरी किस्मत तो पतिदेव की मृत्यु के साथ ही फूट गई।

मुहावरा:किस्मत लड़ना
अर्थ:भाग्य की परीक्षा होना, किस्मत खुलना।
वाक्य में प्रयोग:इस समय कई आदमियों की किस्मत लड़ रही है, देखें वह नौकरी किसे मिलती है। उनकी किस्मत लड़ गई, वे जीत गये।

मुहावरा:किस्सा खत्म होना
अर्थ:झगड़ा मिटना।
वाक्य में प्रयोग:प्राण निकलें तो किस्सा खत्म हो। बहुत हुआ, अब इस किस्से को खत्म करो।

मुहावरा:कुंआ खोदना
अर्थ:हानि पहुंचाने का यत्न करना।
वाक्य में प्रयोग:जो दूसरे के लिए कुंआ खोदता है, उसके लिए खाई खुदी रहती है।

मुहावरा:कुंए में गिरना
अर्थ:आपत्ति में फसना।
वाक्य में प्रयोग:जो समझते-बूझते भी कुंए में गिरे, उसे कौन बचा सकता है?

मुहावरा:कुत्ता काटना
अर्थ:पागल होना।
वाक्य में प्रयोग:क्या हमें कुत्तें ने काटा है जो हम इतना रात को वहां जायेंगे?

मुहावरा:कुत्ते की मौत मरना
अर्थ:बहुत बुरी तरह से मरना।
वाक्य में प्रयोग:‘इस प्रकार काना मरा और कुत्ते की मौत मरा।‘

मुहावरा:कुप्पा हो जाना
अर्थ:रूठकर बोलचाल बंद कर देना, अत्यन्त हर्षित होना, मोटा हो जाना।
वाक्य में प्रयोग:जरा सी बात पर तुम फूल कर पुप्पा हो जाते हो, जिस समय वह परीक्षा में पास होने की बात सुनेगा फूल कर कुप्पा हो जायगा। आज-कल वह खूब खा-पीकर कुप्पा हो रहा है।

मुहावरा:कुरसी देना
अर्थ:इज्जत करना, सम्मान करना।
वाक्य में प्रयोग:बडे़-बड़े हाकिम उनको कुरसी देते है।

मुहावरा:कूडे़ पर फलेल डालना
अर्थ:कृतध्न पर उपकार करना, किसी वस्तु को व्यर्थ गंवाना।
वाक्य में प्रयोग:उसे स्वयं ही कुछ नहीं आता, वह तुझे क्या पढ़ाएगा? उसे 20 रूपये देना तो कूडे़ पर फुलेल डालना है।

मुहावरा:कुछ दम का मेहमान
अर्थ:मरनेवाला।
वाक्य में प्रयोग:बस, वह तो अब कोई दम का मेहमान हे, उससे बोला भी नही जाता।

मुहावरा:कोख उजड़ना
अर्थ:संतान मर जाना।
वाक्य में प्रयोग:पहले ही विधवा थी, अब उस बिचारी की कोख भी उजड़ गई।

मुहावरा:कोख की आंच
अर्थ:संतान का वियोग।
वाक्य में प्रयोग:सब दुःख सहा है, पर कोख की आंच नहीं सही जाती।

मुहावरा:कोरा जवाब
अर्थ:साफ इनकार।
वाक्य में प्रयोग:आप ही पर सारा भरोसा था, आप ही ने कोरा जवाब दे दिया।

मुहावरा:कोरा रखना
अर्थ:कुछ शिक्षा न देना।
वाक्य में प्रयोग:लड़कों को तो पढ़ते हो, लड़कियों को क्यों कोरा रखते हो।

मुहावरा:कोन्हू का बैल
अर्थ:दिन-रात काम करने वाला, अत्यन्त परिश्रमी।
वाक्य में प्रयोग:वह कोल्हू का बैल है, दिन-भर काम में लगाये रखो, तक भी वह थकेगा नहीं।

मुहावरा:कोसों दूर रहना या भागना
अर्थ:बचे रहना, बहुत परहेज करना।
वाक्य में प्रयोग:तुम ही पिओ, मैं तो भांग से कोसों दूर भागता हूं।

मुहावरा:कौड़ी दूर रहना या भागना
अर्थ:किसी योग्य नहीं।
वाक्य में प्रयोग:इस साइकल पर रकम न खर्चना, यह कौड़ी काम की नहीं।

मुहावरा:कौड़ी को न पूछना
अर्थ:बिलकुल निकम्मा, कुछ भी कदर न होना।
वाक्य में प्रयोग: यहां, उसे कोई कौड़ी को भी नहीं पूछता।

मुहावरा:कौड़ी का मोहताज
अर्थ:रूपये पैसे से बिलकुल खाली।
वाक्य में प्रयोग:उससे तुम्हें क्या सहायता मिलेगी, वह तो आज कल खुद कौड़ी-कौड़ी का मोहताज है।

मुहावरा:क्या पड़ी है
अर्थ:क्या आवश्यकता है।
वाक्य में प्रयोग:मुझे क्या पड़ी है कि बिन बुलाये वहां जाऊंगा?

मुहावरा:क्या मुंह (कौन मुंह) दिखाना
अर्थ:क्या उत्तर देना।
वाक्य में प्रयोग:साल भर यहां बिताया, अब खाली हाथ घर जाकर क्या मुंह (कौन मुंह) दिखाऊंगा?

यह भी पढ़ें:
अ से शुरू होने वाले मुहावरे
आ से शुरू होने वाले मुहावरे
इ से शुरू होने वाले मुहावरे
उ से शुरू होने वाले मुहावरे
admin: