Table of Contents
किसी को सम्मोहित कैसे करें
Sammohan Vidya ke Baare Mein Jankari
क्या होती है सम्मोहन विद्या?
सम्मोहन का प्रयोग करके डाॅक्टर मरीजों के मानसिक रोगों को दूर करने का काम कर रहे हैं. यूरोप में इस तरह के कई स्कूल हैं जो सम्मोहन विद्या में अपने मनोवैज्ञानिको को पारंगत करते हैं.
इन संस्थानों में मनोवैज्ञानिक मानसिक रोगियोें के साथ प्रयोग करते हैं. उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करते हैं और उनको मानसिक रूप से स्वस्थ बना देते हैं. सम्मोहन के इन प्रयोगों पर कई रिसर्च पेपर प्रकाषित हो चुके हैं.
सम्मोहन विद्या पर कई प्रमाणिक पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं. भारत में सम्मोहन विद्या पर पश्चिम बंगाल में काफी काम हुआ है. कई बंगाली विद्वानों ने इस विषय पर पुस्तके भी लिखी हैं. अगर आप सम्मोहन विद्या सीखना चाहते हैं तो नीचे दी गई किताब आपकी जिंदगी बदल सकती है.
Hypnotize Techniques in Hindi
कैसें करते हैं किसी को सम्मोहित?
सम्मोहित करने के लिए पहले मनोवैज्ञानिक किसी व्यक्ति की स्वीकृति लेते हैं. इसके बाद वे किसी खास वस्तु अक्सर कोई चमकीली चीज जैसे हीरा या फिर सोने से बनी कोई आकृति लेकर उस पर मरीज का ध्यान केन्द्रित करवाते हैं.
जब मरीज एकाग्र होकर उस वस्तु को देखता है तो निद्रा या नींद में चला जाता है. इस अवस्था में व्यक्ति का चेतन मस्तिष्क तो सो जाता है लेकिन अचेतन दिमाग अपना काम करता रहता हैं.
ऐसे में मनोवैज्ञानिक उस व्यक्ति से अलग-अलग तरीके के प्रश्न पूछता है और उसके उत्तर प्राप्त कर उसकी तकलीफ को दूर करने का प्रयास करते हैं. इस विद्या को किसी प्रैक्टिशनर के साथ रहकर सीखा जा सकता है और सम्मोहन विद्या का उपयोग कर लोगों की भलाई की जा सकती है.
क्या होता है सम्मोहन मंत्र?
कामदेव का सम्मोहन मंत्र
कैसे करें इस मंत्र का जाप?
भारत में सम्मोहन विद्या का इतिहास
कृष्ण का सम्मोहन मंत्र
सम्मोहन साधना में रखें इन बातों का ध्यान
सम्मोहन साधना में मंत्र जाप का अभ्यास के तीन चरण होते हैं. पहले चरण में मंत्र को जोर-जोर से बोलकर उच्चारित करें ताकि मन एक जगह एकाग्र होना सीख जाए.
जब इसका अभ्यास हो जाए तो मंत्र को धीरे-धीरे बोलना चाहिए और मंत्र की ध्वनि पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए. इस अवस्था को प्राप्त कर लेने के बाद तीसरी अवस्था में मंत्र को अपने मन में उच्चारित करना चाहिए. इस अवस्था को प्राप्त कर लेने के बाद आप पाएंगे कि आपने मंत्र को सिद्ध कर लिया है और आप मनचाहे व्यक्ति को सम्मोहित करने में सफल होंगे.
सम्मोहन विद्या का कभी भी गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर विद्या नष्ट हो जाती है और उसका गलत इस्तेमाल करने वाला कई समस्याओं से घिर जाता है. किसी भी शक्ति का दुरूपयोग नर्क के द्वार खोल देता है.
इन पांच किताबों की मदद से घर बैठे सीख सकते हैं सम्मोहन विद्या
हम यहां आपको सम्मोहन विद्या सीखने के लिए 5 किताबों का लिंक दे रहे हैं। इन किताबों के माध्यम से आप अभ्यास और इनमें दिए गए तरीकों का उपयोग करके आसानी से सम्मोहन विद्या घर पर सीख सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध किताबों को सम्मोहन विद्या के विशेषज्ञों द्वारा अपने अनुभव के आधार पर लिखा गया है।
सम्मोहन से निखाने अपना व्यक्तित्व
चमत्कारी सम्मोहन रोगोपचार और त्राटक साधना
सम्मोहन विद्या की प्रमाणिक एवं प्रायोगिक जानकारी
सम्मोहन से निखारे अपना व्यक्तित्व
ज्योतिष सीखें— भारतीय ज्योतिष में वार
राशिफल: कैसा रहेगा आपके लिए साल 2019
ज्योतिष सीखें:भारतीय ज्योतिष में नक्षत्रों में चरणाक्षर
ज्योतिष सीखें:भारतीय ज्योतिष में नक्षत्रों के स्वामी
ज्योतिष सीखें: भारतीय ज्योतिष में नक्षत्र
ज्योतिष सीखें:भारतीय ज्योतिष में तिथियों के स्वामी
ज्योतिष सीखे: रत्नों से रोग निदान
ज्योतिष सीखे: कैसें पहचाने और धारण करें पुखराज?
ज्योतिष सीखे: भारतीय ज्योतिष में तिथि का महत्व
ज्योतिष सीखे: भारतीय ज्योतिष में ग्रह शांति के उपाय
View Comments (2)
dear writer apka hypnotizm consept bahat acha hai magar har kisiko hypnotize nehi kiya jasakta hai yeh bhi apko pata hona chahiye
thank you
Kya schh me hota hai Hypnotize