Hindi Muhavare with Meanings and Sentences- हिंदी मुहावरा कोष
इ से शुरू होने वाले मुहावरे और लोकोक्तियों को यहां संग्रहित करने का प्रयास किया गया है.
मुहावरे की परिभाषा—क्या होते हैं मुहावरे?
मुहावरे भाषा को सुंदर और लावण्यमय बनाने का काम करते हैं. मुहावरों की मदद से एक लंबी और नीरस बात को रोचक बनाया जा सकता है. बहुधा अभिधा, लक्षणा और व्यंजना शब्दशक्तियों के उपयोग से मुहावरों का निर्माण किया जाता है. मुहावरे लोक मानस द्वारा निर्मित छोटी कविताएं हैं जो कम शब्दों में बड़ी बात कहने में सहायता करती है.
Muhavare in Hindi – इ से शुरू होने वाले मुहावरे
मुहावरा:इज्जत गंवाना.
अर्थ:मर्यादा नष्ट करना.
वाक्य में प्रयोग: रूपये के लालच में पड़ कर तुमने अपनी इज्जत गंवा ली.
मुहावरा:इज्जत बिगाड़ना.
अर्थ:अपमान करना.
वाक्य में प्रयोग:बदमाश आदमी भेल आदमियों की राह चलते इज्जत बिगाढ़ देते हैं.
मुहावरा:इज्जत दो कौड़ी की न रहना.
अर्थ:इज्जत नष्ट हो जाना.
वाक्य में प्रयोग:इस बदमाश का संग करने से तुम्हारी इज्जत दो कौड़ी की नहीं रहीं.
मुहावरा:इधर-उधर की हांकना.
अर्थ:व्यर्थ गप्पें लगाना.
वाक्य में प्रयोग:क्या करना है, दिन-भर इधर-उधर की हांकते रहते हैं.
मुहावरा:इधर की दुनिया उधर होना.
अर्थ:अनहोनी बात होना.
वाक्य में प्रयोग:चाहे इधर की दुनियां उधर हो जाय पर हम अपना वचन न तोडेंगे.
मुहावरा:इधर का उधर करना.
अर्थ:उलट पुलट करना.
वाक्य में प्रयोग:तुमने मेरी सारी चीजें इधर की उधर कर दी हैं.
मुहावरा:इस कान से सुनकर उस कान से उड़ा देना.
अर्थ:ध्यान न देना, कहने के अनुसार काम न करना.
वाक्य में प्रयोग:तुम्हें कितना भी कहा जाय पर तुम अपना पाठ कभी याद नहीं करते, तुम तो इस कान से सुनते हो और उस कान से उड़ा देते हो.
मुहावरा:ईट से ईट बजाना.
अर्थ:विध्वंस करना.
वाक्य में प्रयोग:महमूद जहां गया वहां उसने ईट से ईट बजा दी.
मुहावरा:ईद का चांद होना.
अर्थ:ईद का चांद होना.
वाक्य में प्रयोग:ईद का चांद होना। आजकल आप कहां रहते हैं? आप तो ईद का चांद हो गये हैं.
Tags: aankh par muhavare, general knowledge, hindi muhavare with meanings and sentences on topic, hindi muhavare with meanings and sentences pdf, muhavare and lokoktiyan in hindi, muhavare in hindi with pictures
यह भी पढ़ें: