Table of Contents
ऊर्जा संरक्षण पर निबंध- What is conservation energy definition?
ऊर्जा संरक्षण आज समय की आवश्यकता है. ईंधन मानव को दिया गया प्रकृति का अनमोल उपहार है. ईंधन पर मानव सभ्यता की निर्भरता दिनों दिन बढ़ती जा रही है.
मनुष्य अपने उपयोग और आराम के लिए रोज नये आविष्कार कर रहा है जो मानव की ईंधन जरूरतों को बढ़ा रहा है.गर्मी से बचने के लिए जहां पहले पंखों का उपयोग होता था, वही अब एसी का उपयोग आम हो चला है.
इसी तरह सड़क पर वाहनों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. बिजली की उपलब्धता और उसकी मांग में निरंतर वृद्धि हो रही है. ऐसे में हम ईंधन का उपयोग भी तेजी से कर रहे हैं.
Why is it so important to conserve energy?
हमें एक बात याद रखनी होगी कि जिस जैव ईंधन पर मानव संस्कृति फल-फूल रही है. वह सीमित है और उसके अंधाधुंध उपयोग से उसकी कमी होती जा रही है.कच्चे तेल के कुएं सूखते जा रहे हैं.
ऐसी स्थिति बनी रही तो वह दिन दूर नहीं जब पृथ्वी का ईंधन समाप्त हो जाएगा और हमारे सभी संसाधन ठप्प हो जाएंगे. इस परेशानी से बचने का एक ही उपाय है कि हम जागरूक हो और ऊर्जा संरक्षण करें।
How to Conserve Energy कैसे कर सकते हैं ऊर्जा संरक्षण?
ऊर्जा संरक्षण आज की जरूरत है तभी कल सुनहरा होगा. कुछ सावधानियां बरतकर और अपने साधनों का विवेकशील प्रयोग करके हम आसानी से बड़ी मात्रा में ऊर्जा का संरक्षण कर सकते हैं. इस काम को हम अपने घर, सड़क और अपने कार्यस्थल तीनों ही जगहों पर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
घर पर कैसे करें ऊर्जा की बचत? types of energy conservation
घर पर हम सबसे ज्यादा ईंधन का उपयोग अपनी रसोई में खाना बनाने के दौरान एलपीजी गैस के उपयोग के दौरान करते हैं, यहां हम बिन्दुवार टिप्स से यह समझ सकते हैं कि खाना बनाते वक्त किस तरह ऊर्जा संरक्षण किया जा सकता है-
➤ खाना जल्दी बने और साथ ही साथ ईंधन भी बचे इसके लिए प्रेशर कुकर का उपयोग करें.
➤ स्टार लेवल युक्त अथवा आईएसआई मार्क वाले घरेलु एलपीजी चूल्हो का उपयोग करें.
➤ खाना पकाने की सभी जरूरी सामग्री को एक स्थान पर एकत्रित कर लें ताकि चूल्हा जलाने के बाद उन्हें खोजने की प्रक्रिया में ईंधन न गंवाना पड़े.
➤ जल की उचित मात्रा का ही इस्तेमाल करें, जरूरत से अधिक पानी ईंधन का अपव्यय करता है.
➤ एक बार खाना उबलने लग जाए तो आंच धीमी कर दें.
➤ पकाने से पहले अनाज को पानी में भिगो दें, इससे खाना जल्दी पकेगा और ईंधन भी बचेगा.
➤ चौड़ी सतह वाले बर्तनों का उपयोग करें ताकि ऊर्जा का अधिकतम उपयोग हो सकें.
➤ खाना पकाने से पहले खुले बर्तन पर ढक्कन रख दें.
➤ गैस चुल्हे का छोटा बर्नर का ही ज्यादा इस्तेमाल करें इससे गैस कम खर्च होती है.
➤ उजली स्थिर लौ का अर्थ है कि खाना बनाने के लिए इतनी ही गैस पर्याप्त है.
➤ समय-समय पर चूल्हें के बर्नर को साफ करते रहे.
➤ फ्रिज से निकाली गई खाद्य सामग्री को पहले सामान्य तापमान में आ जाने दें, इसके बाद इसे पकाने में उपयोग करें.
➤ इन छोटी सावधानियों से आप न सिर्फ ईंधन की बचत करेंगे बल्कि आपके धन की भी बचत होगी.
कैसे करें ड्राइविंग के दौरान ऊर्जा संरक्षण?
हम अपनी गाड़ियों में बड़ी मात्रा में ईंधन का उपभोग करते हैं. हिन्दुस्तान में गाड़ियों में रोज इजाफा हो रहा है. मांग ज्यादा होने से पेट्रोल और डीजल के दाम भी बेतहाशा बढ़ रहे हैं. मांग कम करने और ईंधन संरक्षण के लिए ड्राइविंग के दौरान कुछ सावधानियां रखी जा सकती हैं-
➤ लाल बत्ती अधिक देर तक होने की स्थिति में अपने वाहन का इंजन बंद कर दें.
➤ कार्यस्थल पर आने जाने के लिए कार पूल या सार्वजनिक परिवहन का यथासंभव उपयोग करें.
➤ वाहन मध्यम गति से चलाए, इससे ईंधन संरक्षण होगा और दुर्घटना की संभावना भी कम हो जाएगी.
➤ वाहन भार कम से कम रखें.
➤ अपनी यात्रा का रूटचार्ट पहले से निर्धारित करें.
➤ कम ईंधन खपत के लिए सही गियर में ही वाहन चलाएं.
➤ बेहतर माइलेज के लिए टाॅप गेयर का अधिक उपयोग करें.
➤ एअर कंडीशनर का उपयोग कम से कम करें.
➤ अपने वाहन की समय-समय पर सर्विस करवाएं.
➤ गाड़ी में टायर में एअर प्रेशर सही रखें.
➤ व्हील अलाइनमेंट की जांच करवाते रहें.
➤ छोटी दूरी के लिए साइकिल का उपयोग करें अथवा पैदल चलें. इससे ईंधन संरक्षण के साथ आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी.
कार्यस्थल पर कैसे करें ईंधन संरक्षण?
हम अपने दिन का बड़ा हिस्सा अपने कार्यस्थल पर बिताते हैं. इस दौरान हम ऐसे ढेरों संसाधनों का उपयोग करते हैं जो किसी न किसी तरह ईंधन का उपयोग करते हैं. कार्यस्थल पर छोटी-छोटी सावधानियों में बड़ी मात्रा में ईंधन संरक्षण किया जा सकता है.
➤ बिजली से चलने वाले उपकरणों को उपयोग के समय ही आॅन करें और उपयोग के तुरंत बाद आॅफ कर दें.
➤ आफिस में एअर कंडीशन का विवेकपूर्ण उपयोग करें.
➤ प्रिंटर का उपयोग कम से कम करें.
➤ आफिस छोड़ने से पहले सभी लाइट्स और उपकरण के स्विच आॅफ कर दें.
➤ कम्प्यूटर को स्लीप मोड पर छोड़ने की जगह उसे शट डाउन करें.
ईंधन के सम्बन्ध में कुछ रोचक तथ्य-Amazing Facts about Fuel
➤ पूरी दुनिया की ईंधन जरूरतों का 80 प्रतिशत जीवाश्म ईंधन के माध्यम से ही पूरा होता है.
➤ प्राकृतिक गैस मीथेन का ही एक रूप होता है.
➤ जीवाश्म ईंधन का उपयोग सबसे पहले बिजली उत्पादन के लिए किया गया.
➤ जीवाश्म ईंधन को बनाने की कोई तकनीक आज तक विकसित नहीं की जा सकी है.
➤ दुनिया के कई देशों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति गैस के कुंए से सीधे घरों को की जाती है.
➤ अमेरिका रोज 18 मिलियन बैरल तेल का उपयोग करता है.
➤ 1 लीटर गैस को बनाने के लिए 26 टन कच्चे उत्पाद को प्रसंस्कृत करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें:
View Comments (4)
It is not satisfied page for me...
good article to read
Satisfaction...
Thank u for this essay.is really nice essay to understand to topic