X

आयुष्‍मान भारत योजना – Ayushman Bharat Yojana in hindi

ayushman bharat (Modicare) -national health protection mission in hindi- आयुष्‍मान भारत योजना

आयुष्‍मान भारत-राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा मिशन

आयुष्मान भारत योजना देश के लिए बनाई गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना है, जिसमें 10 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवार (लगभग 50 करोड़) शामिल होंगे, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक कवरेज प्रदान किया जाता है। आयुष्मान भारत का  टोल फ्री नंबर 1800-180-1104 है. 

Ayushman Bharat Yojana Scheme 2018 in Hindi- 5 Lakh Medical Insurance for Poor

आयुष्मान भारत – राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा मिशन राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) और वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (एसआईआईएस) का विस्तार है. आयुष्मान भारत – राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन प्रति वर्ष 5 लाख प्रति परिवार स्वास्थ्य बीमा का कवर होगा.इस योजना के लाभ पूरे देश में कहीं भी उठाया जा सकता है और इस योजना के तहत लाभार्थी को देश भर के किसी भी सार्वजनिक / निजी सूचीबद्ध अस्पतालों से नकद रहित इलाज करवाने की सुविधा मिलेगी. 
आयुष्मान भारत – राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन में लाभार्थी का चयन एसईसीसी डेटाबेस के मानदंडों के आधार पर किया जाएगा। लाभार्थी सार्वजनिक और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इलाज के खर्च को नियंत्रित करने के लिए, उपचार के लिए भुगतान पैकेज दर जो सरकार द्वारा निर्धारित की जाएगी के आधार पर किया जाएगा.

आयुष्मान योजना की प्रमुख विशेषताएं :

➤ इस योजना में परिवार के आकार और आयु पर किसी तरह की सीमा नहीं है, हर वर्ग और आयु के लोग इस योजना में कवर होंगे. 

➤ कवर में अस्‍पताल में दाखिल होने से पहले और दाखिल होने के बाद के खर्च भी शामिल किए जाएंगे. 

➤ लाभार्थी को अस्‍पताल में दाखिल होने पर परिवहन भत्‍ते का भी भुगतान किया जाएगा.

➤ इस योजना का लाभ पूरे देश में मिलेगा और योजना कैशलेस इलाज मिलेगा.

कैसे मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ?

➤ यह पात्रता आधारित योजना होगी और पात्रता सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के डेटा बेस के आधार पर तय की जाएगी.

➤ ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्‍न श्रेणियों में ऐसे परिवार शामिल हैं जिनके पास कच्‍ची दीवार और कच्‍ची छत के साथ एक कमरा हो, 

➤ ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई व्‍यस्‍क सदस्‍य नहीं है, 

➤ ऐसे परिवार जिसकी मुखिया महिला है और जिसमें 16 से 59 आयु के बीच का कोई व्‍यस्‍क सदस्‍य नहीं है, 

➤ ऐसा परिवार जिसमें दिव्‍यांग सदस्‍य है और कोई शारीरिक रूप से सक्षम व्‍यस्‍क सदस्‍य नहीं है, 

➤ अजा/जजा परिवार, मानवीय आकस्मिक मजूदरी से आय का बड़ा हिस्‍सा कमाने वाले भूमिहीन परिवार इस योजना में शामिल हैं.

➤ ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे परिवार इस योजना में स्‍वत: शामिल किये गये हैं जिनके रहने के लिए छत नहीं है,निराश्रित, खैरात पर जीवन यापन करने वाले, मैला ढोने वाले परिवार, आदिम जनजाति समूह, कानूनी रूप से मुक्‍त किए गये बंधुआ मजदूर हैं।

आयुष्मान योजना के लाभ

➤ देश में इलाज का खर्च लगभग 300 प्रतिशत बढ़ा है जबकि आय में इस अनुपात में इजाफा नहीं हुआ है, इस वजह से एक बड़ी जनसंख्या इलाज से वंचित हो गई थी. इस योजना के माध्यम से उन्हें इलाज के दायरे में लाया गया है. 

➤ इस योजना से निर्धनतम और कमजोर जो कुल आबादी का 40 प्रतिशत है, मुफ्त चिकित्सा के दायरे में आ जाएंगे. 

➤ इस योजना में सभी बड़े और अच्छे अस्पताल शामिल किए गए है, जिससे क्रिटिकल केयर तक गरीब आदमी की पहुंच हो जाएगी.

➤ इस योजना से गरीब आदमी को भी समय पर इलाज मिलेगा और उसका जीवन स्तर सुधरेगा।

Ayushman Bharat Yojana में कैसे करवाएं Registration?

इसका रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए फील्ड की आफिसर के पास जाकर लाभार्थी को अपना नाम लिखवाना होत है जो उस गांव का पटवारी, स्वास्थ्य अधिकारी या विकास अधिकारी कोई भी हो सकता है. इस अधिकारी को 30 रूपये का शुल्क देकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है.

Ayushman Bharat Yojana में कहां मिलेगा Application Form?

इसका एप्लीकेशन फॉर्म फील्ड की आफिसर के आॅफिसर के पास उपलब्ध रहता है, जिसके पास जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.

Ayushman Bharat Yojana में कैसे मिलेगा smart card?

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद लाभार्थी को एक smart card दिया जाएगा जिसको दिखाकर वह अस्पताल में अपना इलाज निशुल्क करवा सकेगा.

Ayushman Bharat Program Yojana Scheme 2018 (AB-NHPS) Empanelled Hospital List

इस योजना में पूरे देश के राज्यों के अस्पताल जोड़े गए हैं, जिनके राज्यवार सूची नीचे दी जा रही है. स्वयं से संबंधित राज्य पर क्लिक कर उस राज्य की सूची प्राप्त की जा सकती है—
Empanelled Hospital list

यह भी पढ़ें:

hindihaat:

View Comments (1)