India in Commonwealth Games 2018 – राष्ट्रमंडल खेल 2018

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रदर्शन

भारत 21वें राष्ट्रमंडल खेलों Commonwealth Games 2018 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका Medal Standings में तीसरे स्थान पर रहा। आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट Gold Coast City Australia शहर में इन खेलों में भारत ने कुल 66 पदक हासिल किए। जिनमें 26 स्वर्ण पदक, 20 रजत पदक और 20 कांस्य पदक हैं। कुल 198 पदकों के साथ मेजबान देश आस्ट्रेलिया पहले स्थान पर और 136 पदकों के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर रहा। 

कॉमनवेल्थ 2018 में भारत के कुल पदक

Total Medals of India in Commonwealth Games 2018

 

स्वर्णरजतकांस्यकुल
26202066

कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के सभी मेडल

All Medals of INDIA in Commonwealth Games 2018

राष्ट्रमंडल खेल 2018 के पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।  

 

खेलनामइवेंटमेडल
एथलेटिक्ससीमा पूनियामहिला डिस्कस थ्रोरजत
एथलेटिक्सनवजीत ढिल्लोंमहिला डिस्कस थ्रोकांस्य
बैडमिंटनटीम इंडियामिक्स्ड टीमस्वर्ण
पैरा पावर लिफ्टिंगसचिन चौधरीपुरुष हैवीवेटकांस्य
बॉक्सिंगनमन तंवरपुरुष 91 किग्राकांस्य
बॉक्सिंगमनोज कुमारपुरुष 69 किग्राकांस्य
बॉक्सिंगहसमुद्दीन मोहम्मदपुरुष 56 किग्राकांस्य
बॉक्सिंगअमित पंघालपुरुष 46—47 किग्रारजत
बॉक्सिंगगौरव सोलंकीपुरुष 52 किग्रास्वर्ण
बॉक्सिंगमेरीकॉममहिला 45—48 किग्रास्वर्ण
बॉक्सिंगमनीष कौशिकपुरुष 60 किग्रारजत
शूटिंगअनीषपुरुष 25 मी. रैपिड फायर पिस्टलस्वर्ण
शूटिंगमनु भाकरमहिला 10 मी. एयर पिस्टलस्वर्ण
शूटिंगहीना सिद्धूमहिला 25 मी. पिस्टलस्वर्ण
शूटिंगतेजस्विनी सावंतमहिला 50 मी. राइफल 3 पॉजिशनस्वर्ण
शूटिंगश्रेयसी सिंहमहिला डबल ट्रैपस्वर्ण
शूटिंगहीना सिद्धूमहिला 10 मी. एयर पिस्टलरजत
शूटिंगमेहुली घोषमहिला 10 मी. एयर राइफलरजत
शूटिंगअंजुम मौदगिलमहिला 50 मी. राइफल 3 पॉजिशनरजत
शूटिंगतेजस्विनी सावंतमहिला 50 मी. राइफल प्रोनरजत
शूटिंगओम मिठरवालपुरुष 10 मी. एयर पिस्टलकांस्य
शूटिंगरवि कुमारपुरुष 10 मी. एयर राइफलकांस्य
शूटिंगओम मिठरवालपुरुष 50 मी. पिस्टलकांस्य
शूटिंगअंकुर मित्तलपुरुष डबल—ट्रैपकांस्य
शूटिंगअपूर्वी चंदेलामहिला 10 मी. एयर राइफलकांस्य
शूटिंगसंजीव राजपूतपुरुष 50 मी. राइफल 3 पॉजिशनस्वर्ण
टेबल टेनिसटीम इंडियापुरुष टीमस्वर्ण
टेबल टेनिसमनिका, मौमा दास एवं मधुरिका महिला टीमस्वर्ण
वेटलिफ्टिंगसतीश कुमारशिवलिंगम पुरुष 77 किग्रास्वर्ण
वेटलिफ्टिंगवेंकट राहुल रगालापुरुष 85 किग्रास्वर्ण
वेटलिफ्टिंगचानू साइकोम मिराबाईमहिला 48 किग्रास्वर्ण
वेटलिफ्टिंगसंजीता चानू खुमुकचाममहिला 53 किग्रास्वर्ण
वेटलिफ्टिंगपूनम यादव महिला 69 किग्रास्वर्ण
वेटलिफ्टिंगप्रदीप सिंहपुरुष 105 किग्रारजत
वेटलिफ्टिंगगुरुराजापुरुष 56 किग्रारजत
वेटलिफ्टिंगदीपक लठेरपुरुष 69 किग्राकांस्य
वेटलिफ्टिंगविकास ठाकुरपुरुष 94 किग्राकांस्य
कुश्तीराहुल आवड़ेपुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रास्वर्ण
कुश्तीकुमार सुशीलपुरुष फ्रीस्टाइल 74 किग्रास्वर्ण
कुश्तीबबीता कुमारीमहिला फ्री स्टाइल 53 किग्रारजत
कुश्तीकिरणमहिला फ्री स्टाइल 76 किग्राकांस्य
कुश्तीबजरंग पूनियापुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रास्वर्ण
कुश्तीपूजा ढांडापुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रारजत

 

Leave a Reply