X
    Categories: sports

चेन्नई सुपर किंग्स in IPL 2018 in Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स chennai super kings

चेन्नई सुपर किंग्स – Chennai Super Kings  

चेन्नई सुपर किंग्स chennai super kings  आईपीएल IPL  में चेन्नई फ़्रैन्चाइज़ी का प्रतिनिधत्व करती है. क्रिकट जगत के पंडितो के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है.साल 2008 से 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेन्द्र सिंह धोनी ने की थी.

इस टीम का होम ग्राउंड चेन्नई का चिदंबरम स्टेडियम, चेपौक है. चेन्नई सुपर किंग्स दो बार आईपीएल की विजेता Winner और 4  बार उपविजेता रह चुकी है. स्पॉट फिफसिंग Sport Fixing के मामले में साल 2016 और 2017 में इस टीम को आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध भी लगाया गया था.

इस टीम के मालिक चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकट लिमिटेड हैं. टीम के जर्सी का रंग पीला है.  टीम के ब्रैंड एम्बैसेडर प्रसिद्ध ड्रमर शिवमणि है. 

चेन्नई सुपर किंग्स तीसरी बार चैंपियन बना IPL चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को वानखेडे स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर CSK ने  18.3 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाए, इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रनों बनाये थे.

धमकदार पर्दर्सन में शेन वॉटसन के 117 रन बनाकर नाबाद रहे. वॉटसन ने  57 गेंदों पर 11 चौके और आठ छक्के लगाए और टीम को जीत दिलवान में अहम भूमिका निबाहि.  

साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच

आईपीएल सीजन 11 में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. दोनों ही टीमों का आईपीएल में प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. दोनों ही टीमों का आईपीएल के इस सीजन 11 में अगर प्रदर्शन अच्छा रहा तो क्वॉलिफिडे राउंड में पार कर कोई एक टीम ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है.

आईपीएल सीजन 11 का उद्घाटन मुकाबला 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल की 2 बार  चैम्पियन रही  चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला 2 बार  चैम्पियन रही मुंबई इंडियंस से होगा. यह मैच आईपीएल 2018 के ग्यारहवें संस्करण का उदघाटन मुकाबला होगा. ये मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा.

इस सीजन का फाइनल मैच Final Match , 27 मई 2018  मुंबई के ही वानखेड़े स्टेडियम में रात 8 बजे से सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच खेला जाएगा.चेन्नई ने इस बार हरभजन सिंह पर भी बाजी खेली है. और पहली बार भज्जी मुंबई का दामन छोड़ चेन्नई के लिए खेलेंगे. 

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस Mumbai Indians MI

चेन्नई सुपर किंग्स और प्रतिबंद

चेन्नई सुपर किंग्स  टीम के को-ऑनर मयप्पन के मैच फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने के कारण चेन्नई पर दो साल का बैन लगा दिया गया था. साल 2016 और 2017 में आईपीएल से  टीम सस्पेंड चल रही थी.

बैन की समाप्ति के बाद इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें ने आईपीएल में वापसी की है. इस टीम के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी से दर्सको  में खासा उत्साह है. 

यह भी पढ़ें:

बाॅल टेम्परिंग: क्रिकेट को बदनाम करता काम
फीफा वर्ल्ड कप 2018 के बारे में रोचक जानकारी
चेन्नई सुपर किंग्स 2018  की पूरी टीम

         

महेंद्र सिंह धोनी MS Dhoni, हरभजन सिंह Harbhajan Singh, केदार जाधव Kedar Jadhav, अंबाति रायडू Ambati Rayudu, इमरान ताहिर Imran Tahir, फाफ डू प्लेसिस Faf Du Plessis , कर्ण शर्मा Karn Sharma, शार्दुल ठाकुर Shardul Thakur, ड्वेन ब्रावो Dwayne Bravo ,शेन वॉटसन Shane Watson, सुरेश रैना Suresh Raina, रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja, जगदीशान नारायण J Naranyan, मुरली विजय Murali Vijay,ध्रुव शौरेD Shore, सैम बिलिंग्स Sam Billings, चैतन्य बिश्नोई Chaitanya Bishnoi, लुंगी नगिडी Lungisani Ngidi ,दीपक चाहर Deepak Chahar ,मोनू कुमार Monu Kumar, मार्क वुड Mark Wood, क्षितिज शर्मा Kshitiz Sharam, आसिफ केएम KM Asif, कनिष्क सेठ Kanishk Seth, मिचेल सैंटनर Mitchell Santner हैं. 

आईपीएल IPL सीजन 11, IPL में  इन टीम के साथ होगा चैन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला

►  7 अप्रैल 2018 चेन्नई सुपरकिंग्स VS मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, रात 8 बजे 

► 10 अप्रैल 2018 चेन्नई सुपरकिंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स, चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, रात 8 बजे 

► 15 अप्रैल 2018 चेन्नई सुपर किंग्स VS किंग्स इलेवन पंजाब,होलकर स्टेडियम, इंदौर, रात 8 बजे

► 20 अप्रैल 2018 चेन्नई सुपर किंग्स VS राजस्थान रॉयल्स ,चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, रात 8 बजे 

► 22 अप्रैल 2018 चेन्नई सुपर किंग्सVS  सनराइजर्स हैदराबाद, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद, शाम 4 बजे

► 25 अप्रैल 2018 चेन्नई सुपरकिंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर, रात 8 बजे)

►  28 अप्रैल 2018 चेन्नई सुपरकिंग्स VS मुंबई इंडियंस, चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, रात 8 बजे 

► 30 अप्रैल 2018 चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली डेयरडेविल्स, चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, रात 8 बजे 

► 3 मई 2018 चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डन्स, कोलकाता, रात 8 बजे 

► 5 मई 2018 चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, शाम 4 बजे 

► 11 मई 2018 राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम, रात 8 बजे 

► 13 मई 2018 चेन्नई सुपरकिंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, शाम 4 बजे

►18  अप्रैल 2018 चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली डेयरडेविल्स, फिरोज साह कोटला, दिल्ली  रात 8 बजे

► 20 मई 2018  चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब, चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, रात 8 बजे

चैन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल में अब तक की सफलताएँ

►  चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें        संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है.

► आईपीएल सीजन 1 में 2008 में शुरू हुए आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स उप विजेता रही थी. राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए कड़े मुकाबले में चैन्नई सुपर को हार  का सामना करना पड़ा था.मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में CSK ने 20 ओवर में 5 विकिट के नुकसान पे 163 रन बनाये थे. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स RR  ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पे 164 रन बनाये थे.

► 2010 में मुंबई इंडियन को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. इस मैच में  चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पे 168 रन बनाय थे. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पे 146 रन ही बन पाए थी. ये मच चेन्नई सुपर किंग्स ने 22 रन और 5 विकेट से जीता था. 

► 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल की ट्रॉफी पुनः अपने नाम की. चेन्नई के ए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकट के नुक्सान पे 205 रन बनाये थे. जबाब में रॉयल चैलेंजर बंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पे 147 रन बनाये. ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 58 रन के बड़े अंतराल से जीता था. 

► 2012 में चेन्नई की टीम रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार आईपीएल का फाइनल मैच खेल रही थी. इस बार चेन्नई का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ था. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पे 190 रन बनाये थे. जबाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पे 192 रन बनाये थे.चेन्नई सुपर किंग्स ये मैच हार गई थी. पर फाइनल मैच होने के कारण उपविजेता रही थी.

► 2013 के फाइनल मुकाबले में chennai super kings 5 वी बार फाइनल में पहुंच गयी थी. इस बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस  से था. इस बार भी टीम का हार का सामान करना पड़ा और उपविजेता की ट्रॉफी से ही संतुष्टि  करनी पड़ी.कलकत्ता के इडेन गार्डन में हुए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पे 148 रन बनाय थे. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट  पे 125 रन बनाये थे. 

►2015 में chennai super kings छठी बार फाइनल में पहुँची, फाइनल में इस बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुम्बई इंडियन्स से हुआ, और इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स फिर से  मुंबई इंडियंस से हार गई. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पे 202 रन बनाये थे. इस फाइनल मुकाबले चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पे 161 रन बनाये थे. हार के भी चेन्नई इस बार फिर से उपविजेता रही. 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों में कितने में ख़रीदा

महेंद्र सिंह धोनी – 15 करोड़, हरभजन सिंह – 2 करोड़, केदार जाधव – 7.80 करोड़, अंबाति रायडू – 2.20 करोड़, इमरान ताहिर – 1 करोड़,फाफ डू प्लेसिस 1.60 करोड़, कर्ण शर्मा – 5 करोड़, शार्दुल ठाकुर – 2.60 करोड़, ड्वेन ब्रावो – 6.40 करोड़,शेन वॉटसन – 4 करोड़, सुरेश रैना – 11 करोड़, रवींद्र जडेजा – 7 करोड़,जगदीशान नारायण – 20 लाख,मुरली विजय – 2 करोड़, ध्रुव शौरे – 20 लाख, सैम बिलिंग्स – 1 करोड़, चैतन्य बिश्नोई – 20 लाख, लुंगी नगिडी – 50 लाख,दीपक चाहर – 80 लाख,मोनू कुमार – 20 लाख, मार्क वुड – 1.50 करोड़,क्षितिज शर्मा – 20 लाख,आसिफ केएम – 40 लाख,कनिष्क सेठ – 20 लाख,मिचेल सैंटनर – 50 लाख

महेन्द्र सिंह धोनी

महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल टीम कप्तानों में से  एक है. महेन्द्र सिंह धोनी 2008 से 2015 तक chennai super kings के सफल कप्तान रहे. इस दौरान टीम 2 बार विजेता और  4 बार उपविजेता रही. 2 साल के बन के बाद टीम फिर से  कप्तानी महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल के 11 संस्करण में खेलने के लिए तैयार है. 

यह भी पढ़ें:

भारतीय खेल जगत के दस गुमनाम सितारे
मिल्खा सिंह की कामयाबी का सफर
मिताली राज की जीवनी
हॉकी पर निबन्ध
मुंबई इंडियंस Mumbai Indians MI
hindihaat: