X

101 Name of Lakshmi in Hindi- देवी लक्ष्मी के 101 नाम

101 name of godess maa laxmi

देवी लक्ष्मी के 101 नाम

देवी लक्ष्मी के 101 नाम जाप करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. मां लक्ष्मी को अपनी शक्तियों और लीलाओं की वजह से ढेरों संज्ञाओं और नामों से विभूषित किया गया है. भक्तगण अपनी अराधना के दौरान मां के इन नामों का जाप करते हैं लेकिन इन नामों का अर्थ नहीं जानते. हमने यहां देवी लक्ष्मी के 101 नाम और उनके अर्थ देने का प्रयास किया है.
हमने इस कार्य में पूरी सावधानी बरती है लेकिन अगर किसी भक्त को किसी अर्थ या नाम में कोई त्रुटि दिखती है तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बतायें. उसे सुधारने और जांचने का काम य​था संभव किया जायेगा.

देवी लक्ष्मी के 101 नाम

क्र. नाम नाम का अर्थ
1. लक्ष्मी धन की देवी को लक्ष्मी की संज्ञा दी गई है.
2. नवदुर्गा नव दुर्गा में लक्ष्मी को भी एक माना गया है.
3. विकृती मां लक्ष्मी को धन की देवी होने की वजह से विकृती भी कहा जाता है.
4. श्रद्धाविद्या श्रद्धा पैदा करने की शिक्षा देने की वजह से लक्ष्मी माता को श्रद्धा विद्या भी कहा जाता है.
5. सुरभि सुवासित होने की वजह से लक्ष्मी सुरभि कहलाईं.
6. परमात्मिका विष्णु की पत्नी होने की वजह से परमात्मिका कहलाई, विष्णु परमात्मा कहलाते हैं.
7. वाचि अमृतमयी वाणी होने की वजह से लक्ष्मी को वाची भी कहा जाता है.
8. प्रसन्नाक्षी लक्ष्मी को देखकर प्रसन्नता होती है, इसलिए उन्हें प्रसन्नाक्षी भी कहा जाता है.
9. शुचि पवित्र होने की वजह से वे शुचि कहलाईं.
10. पद्मा कमल पर आसीन होने की वजह से पद्मा कहलाईं.
11. स्वाहा यज्ञ की अग्नि की अधिकारिणी होने की वजह से स्वाहा कहलाईं.
12. स्वधा पापों से मुक्त करने की वजह से स्वधा कहलाईं.
13. सुधा समुद्र मंथन में अमृत कलश के साथ निकलने की वजह से सुधा कहलाई.
14. धन्या धन की देवी होने की वजह से धन्या कहलाईं.
15. हिरण्मयी कीमती धातुओं की स्वामीनी होने की वजह से हिरण्यमयी कहलाईं.
16. दित्य देने की वजह से लक्ष्मीजी को दित्य भी कहा जाता है.
17. विभा मां लक्ष्मी अपने चेहरे पर तेज होने के कारण विभा भी कही जाती हैं.
18. नित्यपुष्टा मां लक्ष्मी के स्मरण से रोज मजबूती मिलती है इसलिए इन्हें नित्य पुष्टा भी कहा जाता है.
19. वसुधा जगत माता होने की वजह से मां लक्ष्मी को वसुधा भी कहा जाता है.
20. दीपायै दीपक के लौ की तरह तेजवान होने की वजह से मां को दीपाय भी कहा जाता है.
21. वसुधारिणी पृथ्वी तत्व को धारण करने की वजह से लक्ष्मी को वसुधारिणी भी कहा जाता है.
22. कमलसम्भवा कमल पर विराजमान होने की वजह से कमलसंभवा कहलाईं.
23. कामाक्षी कमनीय नेत्रों की वजह से कामाक्षी कहीं जाती हैं.
24. क्षीरोधसंभवा भगवान विष्णु के साथ क्षीर सागर में वास करने की वजह से क्षीरोधसंभवा कहलाईं.
25. कान्ता सुवासित होने की वजह से मां लक्ष्मी कांता कहलाई.
26. अनुग्रहप्रदा अनुग्रह करने की वजह से मां लक्ष्मी अनुग्रह प्रदा कहलाईं.
27. क्रोधसंभवा क्रोध को हरने की वजह से लक्ष्मी जी को क्रोधसंभवा भी कहा जाता है.
28. बुद्धि बुद्धि प्रदान करने की वजह से बुद्धि कहा जाता है.
29. अनघा सर्वव्यापी होने की वजह से अनघा कहा जाता है.
30. हरिवल्लभि हरि की भार्या होने के कारण हरिवल्लभि कहा जाता है.
31. दीप्ता दीपक के समान तेजस्वी होने के कारण दीप्ता भी कहा जाता है.
32. अशोका शोक से मुक्त करने की वजह से लक्ष्मी को अशोका कहा जाता है.
33. लोकशोकविनाशि इस लोक के समस्त शोकों का विनाश करने वाली देवी लक्ष्मी ही हैं.
34. अमृता अमृत धारण करने की वजह से अमृता कहलाती हैं.
35. धर्मनिलया धर्म का प्रतीक होने की वजह से लक्ष्मी जी को धर्मनिलया भी कहा जाता है.
36. करुणा दया भाव की वजह से करूणा भी मां लक्ष्मी का एक नाम है.
37. पद्महस्ता हाथ में कमल धारण करने की वजह से पद्यहस्ता कहलाती हैं.
38. लोकमात्रि सभी लोकों की माता होने की वजह से लोकमात्रि कहलाती हैं.
39. पद्माक्ष्या कमल के समान नेत्र होने की वजह से पद्माक्ष्या भी कहलाती है.
40. पद्मप्रिया कमल प्रिय होने के कारण पद्मप्रिया भी कहलाती हैं.
41. पद्मसुन्दरी कमल पर आसीन होने की वजह से पद्मसुन्दरी कहलाती हैं.
42. पद्मोद्भवा कमल पर बैठकर समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुई थी इसलिए पद्मोद्भवा भी कहलाती हैं.
43. पद्ममुखी कमल के समान मुख होने की वजह से पद्ममुखी कहलाती हैं.
44. पद्मनाभा कमल प्रिय होने की वजह से पद्मनाभा कहलाती हैं.
45. प्रियापद्मिनी कमल प्रिय होने की वजह से प्रियापद्मिनी कहलाती हैं.
46. रमा सौभाग्य देने वाली होने के कारण मां लक्ष्मी को रमा भी कहा जाता है.
47. पद्मगन्धिनी कमल के समान सुवासित होने के कारण पद्मगन्धिनी भी कहा जाता है.
48. पद्ममालाधरा कमल की माला धारण करने के कारण मां लक्ष्मी का यह नाम पड़ा.
49. पुण्यगन्धा सुन्दर गंध से सुवासित होने के कारण लक्ष्मी का पुण्य गंधा भी कहा जाता है.
50. देवी देव योनी होने के कारण देवी की संज्ञा से विभूषित की गईं.
51. सुप्रसन्ना मां लक्ष्मी की वजह से प्रसन्नता उत्पन्न होती है, इसलिए वे सुप्रसन्ना कहलाईं.
52. प्रसादाभिमुखी घर के अग्र भाग में स्थापित होने की वजह से प्रसादाअभिमुख कहलाईं.
53. चन्द्रसहोदरी चन्द्र के समान तेजवान होने से चन्द्र सहोदरी कहलाईं.
54. प्रभा तेजोमय प्रकाश होने के कारण प्रभा कहलाईं.
55. चतुर्भुजा चार हाथ होने की वजह से चतुर्भुजा कहलाईं.
56. चन्द्रवदना वाणी में तेज होने के कारण चन्द्र वदना कहलाईं.
57. चन्द्ररूपा चन्द्रमा के समान रूपमय होने की वजह से चन्द्ररूपा कहलाईं.
58. चन्द्रा चंद्रमा के समान प्रकाशित होने की वजह से चन्द्रा कहलाईं.
59. इन्दिरा कांतिवान होने की वजह से इंदिरा कहलाईं.
60. पुष्टि पुष्ट करने वाली होने के कारण पुष्टि कहलाईं.
61. इन्दुशीतला चन्द्रमा के समान शीतल होने की वजह से इन्दुशीतला कहलाईं.
62. शिवा आदि शक्ति होने की वजह से शिवा कहलाईं.
63. आह्लादजननी प्रसन्नता उपजाने की वजह से मां लक्ष्मी को आह्लादजननी भी कहा जाता है.
64. शिवकरी मंगलकारिणी होने की वजह से शिवकरी कहलाईं.
65. दारिद्यनाशिनी दरिद्रता का नाश करने की वजह से दारिद्यनाशिनी कहलाईं.
66. सत्या सत्य का प्रतीक होने की वजह से लक्ष्मी को सत्या भी कहा जाता है.
67. प्रीतिपुष्करिणी प्रीती का प्रस्फुटन करने के कारण मां लक्ष्मी को यह नाम मिला.
68. विमला मन को शुद्ध करने की वजह से विमला कहलाईं.
69. शान्ता शान्त रस की स्थापना की वजह से शान्ता कहलाईं.
70. विश्वजननी पूरे जगत की माता होने की वजह से विश्व जननी कहलाईं.
71. तुष्टि तुष्ट करने की वजह से मां लक्ष्मी तुष्टि कहलाईं.
72. शुक्लमाल्यांबरा ज्योति की माला को वस्त्र की भांति धारण करने की वजह से यह नाम मिला.
73. भस्करि सूर्य के समान तेजोमय होने की वजह से भस्करि कहलाईं.
74. श्री धन की देवी होने की वजह से श्री कहलाईं.
75. वरारोहा विष्णु यानि प्रथम पुरूष की पत्नी होने की वजह से वरारोहा कहलाईं.
76. बिल्वनिलया बिल्व में निवास करने की वजह से मां लक्ष्मी को यह नाम मिला.
77. यशस्विन यश धारण करने की वजह से यशस्विन कहलाईं.
78. वसुन्धरा धरा के समान होने के कारण वसुन्धरा कहलाईं.
79. उमा देवी होने के कारण उमा कहलाईं.
80. उदारांगा उदारता की सरिता होने के कारण उदारांगा कहलाईं.
81. स्त्रैणसौम्या सौम्यता का प्रतीक होने के कारण यह नाम मिला.
82. हरिणी दुखों का हरण करने की वजह से हरिणी कहलाईं.
83. शुभप्रदा शुभ की देवी होने की वजह से लक्ष्मी माता को शुभ प्रदा भी कहा जाता है.
84. हेमामालिनी सौन्दर्य की देवी होने से हेमामालिनी कहलाईं.
85. नृपवेश्मगतानन्दा राजा कोष की स्वामिनी होने के कारण लक्ष्मी को यह नाम मिला.
86. धनधान्यकी धन और धान्य की देवी होने से मां लक्ष्मी को यह नाम मिला.
87. वरलक्ष्मी प्रथम पुरूष की पत्नी होने की वजह से मां लक्ष्मी को वरलक्ष्मी भी कहा जाता है.
88. सिध्दि सिद्धि प्रदान करने की वजह से लक्ष्मी को यह नाम मिला.
89. शुभा शुभ की देवी होने से लक्ष्मी को शुभा भी कहा जाता है.
90. हिरण्यप्राकारा विभिन्न बहुमूल्य रत्नों की देवी होने की वजह से यह नाम मिला.
91. समुद्रतनया समुद्र से प्रकट होने की वजह से इन्हें समुद्र की बेटी होने का गौरव भी प्राप्त है.
92. विष्णुवक्षस्स्थलस्थिता भगवान विष्णु के हृदय में निवास करने की वजह से यह नाम मिला.
93. जया जीत का प्रतीक होने से इन्हें जया भी कहा जाता है.
94. विष्णुपत्नी विष्णु पत्नी होने की वजह से यह नाम मिला.
95. मंगला देवी मंगलकारी होने से इन्हें मंगला देवी भी कहा जाता है.
96. भुवनेश्वरी पूरी दुनिया की स्वामिनी होने के कारण भुवनेश्वरी कहलाईं.
97. त्रिकालज्ञानसम्पन्ना भू​त, भविष्य और वर्तमान का ज्ञान होने के कारण मां लक्ष्मी को यह नाम मिला.
98. ब्रह्माविष्णुशिवात्मिका तीनो महादेवों की प्रिय होने के कारण यह नाम मिला.
99. सर्वोपद्रव वारिणी सभी द्रवों को वरण करने के कारण यह नाम मिला.
100. वसुप्रदा वसुओं की प्रधान होने के कारण मां लक्ष्मी को वसुप्रदा भी कहा जाता है.
101. महाकाली नौ ​देवियों में इन्हें महाकाली के नाम से सुशोभित किया गया.

 

यह भी पढ़ें:
 

वैष्णों देवी यात्रा पर जाते समय रखें इन बातों का ध्यान?

पुरी की जगन्नाथ यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी

अमरनाथ जाते वक्त इन बातों का रखे ध्यान?

रामदेवरा की यात्रा की कैसे करें तैयारी

hindihaat: